विद्यार्थियों तक उचित जानकारी पहुंचाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी : यादव
राजकीय कॉलेज में सेमिनार का आयोजन
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट – हिसार 10 दिसंबर :
राजकीय महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल की प्रभारी नमिता के निर्देशन में एक कैरियर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में नैशनल कैरियर सर्विस सेंटर हिसार से उप प्रादेशिक रोजगार अधिकारी योगेश्वर कुमार यादव बतौर मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। प्राचार्या डॉ. दीपमाला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों तक उचित जानकारी पहुंचाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन बहुत जरूरी है। श्री यादव ने बताया कि रोजगार महानिदेशालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर अपार संभावनाएं व सुविधाएं उपलब्ध हैं। राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल पर अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण सुविधाएं जैसे विषय विशेषज्ञों द्वारा कैरियर काउंसलिंग, रोजगार के विभिन्न अवसरों के लिए देश के कोने-कोने में लगने वाले रोजगार मेलों की जानकारी, विभिन्न नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी आदि पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। इन सभी सुविधाओं के लिए अभ्यर्थियों को नैशनल कैरियर सर्विस पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा। उम्मीदवार इस पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करियर सूचना सुविधाओं का लाभ कैसे उठा सकता है, इसकी जानकारी विद्यार्थियों के साथ साझा की।
इस मौके पर राहुल गुप्ता, डॉ. रमेश आर्य, डॉ एन एस तोमर, डॉ. सतीश वर्मा, रजनी, भावना, सोनू, डॉ कुलदीप मौजूद थे।