विद्यार्थियों तक उचित जानकारी पहुंचाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी : यादव

राजकीय कॉलेज में सेमिनार का आयोजन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट हिसार 10 दिसंबर :   

                        राजकीय महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल की प्रभारी नमिता के निर्देशन में एक कैरियर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में नैशनल कैरियर सर्विस सेंटर हिसार से उप प्रादेशिक रोजगार अधिकारी योगेश्वर कुमार यादव बतौर मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। प्राचार्या डॉ. दीपमाला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

            उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों तक उचित जानकारी पहुंचाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन बहुत जरूरी है। श्री यादव ने बताया कि रोजगार महानिदेशालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर अपार संभावनाएं व सुविधाएं उपलब्ध हैं। राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल पर अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण सुविधाएं जैसे विषय विशेषज्ञों द्वारा कैरियर काउंसलिंग, रोजगार के विभिन्न अवसरों के लिए देश के कोने-कोने में लगने वाले रोजगार मेलों की जानकारी, विभिन्न नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी आदि पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। इन सभी सुविधाओं के लिए अभ्यर्थियों को नैशनल कैरियर सर्विस पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा। उम्मीदवार इस पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करियर सूचना सुविधाओं का लाभ कैसे उठा सकता है, इसकी जानकारी विद्यार्थियों के साथ साझा की।

            इस मौके पर राहुल गुप्ता, डॉ. रमेश आर्य, डॉ एन एस तोमर, डॉ. सतीश वर्मा, रजनी, भावना, सोनू, डॉ कुलदीप  मौजूद थे।

रक्त नालियों में नहीं, नाडिय़ों में बहना चाहिए – रंजीता मेहता

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला, 10 दिसंबर :

             उत्तराखंड समाजोत्थान संगठन पंचकूला की ओर से पूर्व सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत की याद में प्रथम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सेक्टर 14 रावत वीटा बूथ के पास लगाए गए शिविर में जिला न्यायवादी हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड पंचकूला के इंद्रदीप सिंह मल्हान मुख्य अतिथि रहे।

            हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिपाल सिंह नेगी एवं एडवोकेट कमल जोशी ने की। रंजीता मेहता ने पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उन क शौर्य गाथा सदियों तक याद की जाएगी।

            उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों को रक्तदान शिविर आयोजित करने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और विज्ञान के इस युग में भी रक्त का कोई विकल्प नहीं निकल पाया है। रक्तदान करने से असंख्य लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि रक्त नालियों में नहीं, बल्कि नाडिय़ों में बहना चाहिए। रंजीता मेहता ने अपनी ओर से संगठन के पदाधिकारियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

            कार्यक्रम में गढ़वाल सभा चंडीगढ़ के प्रधान विक्रम सिंह बिष्ट, नयागांव के नगर परिषद पार्षद कुलवीर बिष्ट, चंडीगढ़ की पूर्व उपमहापौर हीरा नेगी, जिला बार एसोसिएशन के उपप्रधान एडवोकेट सिद्धार्थ राणा, पूर्व पार्षद चंडीगढ़ शक्ति प्रकाश देवशाली, बैरागी कल्याण सभा ट्राइसिटी के अध्यक्ष शिव पवार बैरागी, पंचकूला के पार्षद जय कौशिक विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे।

             इस अवसर पर स्वरूप सिंह रावत, महेंद्र सिंह रावत, दीपक असवाल, सतीश सचदेवा, शिव धीर रावत, राकेश बलूनी, डा. सत्य प्रकाश सेमवाल, डा. सत्येंद्र यादव, दीपक उनियाल, सोहन बुटोला, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, डेजलिंग दीवाज क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे।

भिवानी की धरती पर आयोजित रैली में उमड़ी भीड ने दिखा दिया कि  उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला है प्रदेश के सबसे  लोकप्रिय  नेता : ओपी सिहाग 

संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 10 दिसंबर :

            आज जननायक जनता पार्टी के 5वें स्थापना दिवस पर 09 दिसंबर को भिवानी की धरती पर आयोजित जन सम्मान रैली को सफल बनाने के लिए जजपा के जिला शहरी अध्यक्ष ओपी सिहाग व ग्रामीण  जिला  प्रधान भाग सिंह दमदमा ने सभी कार्यकर्ताओं तथा लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत का ही फल है कि जिला से भारी संख्या में लोगों ने रैली में अपनी उपस्थित दर्ज कराई। 

            जिलाध्यक्ष सिहाग  ने कहा कि भिवानी की धरती पर उमड़ी लाखों लोगों की भीड ने दिखा दिया कि वे ताऊ देवी लाल की नीतियों पर चलने वाले पार्टी की ध्वजावाहक हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला  व पार्टी  संस्थापक डॉक्टर अजय सिंह  चौटाला के साथ है। लोगों की भीड़ ने यह साबित कर दिया कि वे उप-मुख्यमंत्री द्वारा 03 साल में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से खुश है और उनके साथ मिलकर उनकी नीतियों पर कार्य करने को तैयार है। रैली में उप-मुख्यमंत्री ने लोगों को दो साल में चुनाव में किए गए वायदों को पूरा करने के बारे में अवगत करवाया।

            जिलाध्यक्ष  सिहाग व दमदमा ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं  द्वारा उप-मुख्यमंत्री द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों के बारे में लोगों को घर-घर जागरूक करने का  कार्य  किया जा  रहा है ताकि पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का फायदा उठा सके। उन्होंने कहा कि हाल ही में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के ही प्रयासों से हरियाणा की स्थानीय प्राइवेट नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण के अलावा पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिला। हाल ही में हरियाणा में हुए पंचायती राज संस्थाओं की 50 प्रतिशत सीटों पर महिलाएं जीत कर आई हैं जो आगे चलकर अपने गांव व वार्ड की नुमाइंदगी  करते हुए लोगों के विकास के लिए कार्य करेंगी।

            उन्होंने कहा कि उप-मुख्यमंत्री चौटाला उन कार्यों को पूरा करवा रहे है जिनका दूसरे व्यक्ति असंभव कहकर उनका मजाक उडाते थे। 

            उप-मुख्यमंत्री के प्रयासों से ही खरखौदा स्थित आई एम टी   में मारूति अपना नया प्लांट लगाने जा रही है जहां पर प्रदेश  के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। मारूति के लगने से आने वाले समय में इस क्षेत्र का गुरूग्राम की तर्ज पर विकास होगा और यह देश में अपनी अलग पहचान स्थापित करेंगा। उनकी य़ह  प्लानिंग  है  कि  प्रदेश  में उद्योग धंधों  का  जाल  बिछे  तथा उपमुख्यमंत्री  की य़ह  भी सोच है कि प्रदेश  में  अच्छी  क्वालिटी की  सड़के  बने,हर गांव में लाइब्रेरी हो, लोगों का  जीवन स्तर ऊंचा उठे,किसानो को उनकी फ़सलों  के  उचित  दाम  मिले, युवाओं को  रोजगार मिले तथा व्यापारी और  मजदूर व गरीब बिना किसी भय के अपना  काम करे।

देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला :

            अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए उत्तराखंड समाजोत्थान संगठन, पंचकूला द्वारा सैक्टर 14 में देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत की  याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन  महिपाल नेगी एवं एडवोकेट कमल जोशी की देखरेख में हुआ।


            इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा ने एहम भूमिका निभाई। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि इंद्रजीत सिंह महलान, जिला न्यायवादी, हरियाणा राज्य कृषि विपनन बोर्ड, पंचकूला द्वारा किया। इस मौके पर उनके साथ रंजीता मेहता, महामंत्री, हरियाणा बाल विकास परिषद, गढ़वाल सभा चंडीगढ़ के प्रधान बिक्रम बिष्ट, विश्वास फाउंडेशन के ऋषि सरल विश्वास, एडवोकेट सिद्धार्थ राणा, उप प्रधान, जिला बार एसोसिशन पंचकूला, जय कौशि, पार्षद, राजेश कुमार, पार्षद, कुलबीर बिष्ट, पार्षद शक्ति देवशाली, हीरा नेगी, पूर्व उप महापौर, मोहिंदर रावत, दीपक असवाल, जगदीश असवाल, परमजीत कौर, वैशाली कंसल, डेजलिंग दिवाज क्लब से गीता रावत, अनु एवं अन्य गणमान्य अतिथि के साथ संगठन के सदस्य सुधीर रावत सोनू रावत, सारू डिमरी, अनिल राणा, बबलू रामधडिया, उमेश पालीवाल, मुकेश भारद्वाज, सुमित आदि भी मौजूद रहे। रक्तदान की महत्त्व को बताते हुए संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी वीरेंद्र रावत ने युवाओं से अपील की कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें। 


            ब्लड बैंक  सिविल अस्पताल सेक्टर 6, पंचकूला की टीम ने 57 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर मे शेल्बी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने लोगों की निशुल्क जांच की। इस रक्तदान मे संगठन द्वारा शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

चण्डीगढ़ के अमूल्य सिंह कँवर का सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ 10 दिसंबर :

            चण्डीगढ़ से सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित दो छात्रों का गहन प्रशिक्षण के पश्चात आज देहरादून में कमीशन हो गया। इनमें में से एक लेफ्टिनेंट अमूल्य सिंह कँवर मूलतः ऊना हिमाचल प्रदेश निवासी हैं और मकान नं 1453, सेक्टर 61, चण्डीगढ़ में रह रहे हैं।

            लेफ्टिनेंट अमूल्य सिंह कँवर अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। इनके पिता रजनीश कँवर रेलवे विभाग में तथा माता श्रीमती कुसुम कँवर भारतीय डाक विभाग में कार्यरत हैं। अपने पुत्र को सेना में कमीशन मिलने पर गौरवन्वित महसूस करते हुए बताया कि अमूल्य उनकी इकलौती संतान है और उनके परिवार में कोई भी सेना में नहीं है। अमूल्य को सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन मिलना उनके लिए गर्व की बात है। लेफ्टिनेंट अमूल्य सिंह कँवर के चाचा राजेश कंवर तथा चाची सीमा कंवर भी भारतीय जीवन बीमा निगम, चंडीगढ़ मंडल में प्रतिष्ठित पद पर कार्यरत हैं।

            अत्यंत हर्ष से लेफ्टिनेंट अमूल्य सिंह कँवर के चाचा राजेश कँवर ने बताया कि 21 सितम्बर 1998 को जन्में अमूल्य ने चितकारा यूनिवर्सिटी से इंजिनीरिंग की है। यह क्षण परिवार सहित उनके मित्रों, सम्बन्धियों, शिक्षकों इत्यादि के लिए भी अत्यंत हर्ष और गर्व का क्षण है और इस सन्दर्भ में परिवार को अनेकों शुभकामना सन्देश प्राप्त हो रहे है।

आम आदमी पार्टी पंचकूला ने राष्ट्रीय पार्टी बनने पर विजय संकल्प यात्रा निकाली

संदीप सैनी। डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 10 दिसंबर :

            आज आम आदमी पार्टी पंचकूला ने आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनने पर विजय संकल्प यात्रा निकाली जिस को हरी झंडी दिखाकर डेराबस्सी से विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने रवाना किया। यहां लगभग हजारों की तादाद में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पंचकूला पूरे शहर में विजय संकल्प यात्रा निकाली इस मौके पर जिला प्रधान व राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुरेंद्र सिंह राठी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलते हुए मात्र 10 साल में ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लिया है। अरविंद केजरीवाल की जो नीतियां है वह जनता के सिर चढ़कर बोल रही है। जनता विकास की राजनीति को समर्थन देने लगी है। आम आदमी पार्टी जनता के मूलभूत मुद्दों के लिए काम कर रही है। इसमें बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में जो आम आदमी पार्टी ने काम किया है वह काबिले तारीफ है। इस यात्रा में दर्जनों गाड़ियां और मोटरसाइकिल के साथ पूरे शहर में जुलूस निकाला रोड शो में मुख्य पदाधिकारी नॉर्थ जोन के सेक्रेटरी योगेश्वर शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी ऐसे ही काम करेगी।

             उपाध्यक्ष नसीब सिंह जगमोहन बट्टू लीगल सेल की सेक्रेटरी वीनस ढाका संगठन मंत्री ईश्वर सिंह विधानसभा अध्यक्ष राकेश पंडित, राजबीर दलाल तारा चंद कादियान नवीन,ओम प्रकाश वकील सिंह, नसिब सिंह, रणजीत उप्पल, घनश्याम टगरा, जंग बहादुर धारीवाल, कमलेश भनवाला, शहाब दिन राजेश रापड़िया, राकेश शुक्ला, फूल कुमार,  ताराचंद कादियान, सुनील चहल, मंजेश कुमार आदि मौजूद थे।

मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की कैटेगरी – 4 में बॉउंड्री वॉल पर लोहे की ग्रिल लगाने का काम शुरू

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मनीमाजरा :

            मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की कैटेगरी-4 की आरडब्ल्यूए के प्रधान तलविंदर सिंह ने आज यहाँ बॉउंड्री वॉल पर लोहे की ग्रिल लगाने का काम नारियल फोड़ कर शुरू किया। स्थानीय निवासियों की काफी देर पुराणी लंबित मांग थी जो तलविंदर सिंह के अथक प्रयास से शुरू हुआ।

            इस अवसर पर लड्डू बांट कर सभी का मुंह मीठा भी मीठा कराया  गया।

            इस मौके पर आरडब्ल्यूए के अन्य पदाधिकारी एवं सहयोगी वरिष्ठ उप प्रधान डॉ. मनोज श्रीवास्तव, महासचिव हरीश अत्रेजा, वित्त सचिव  इन्द्रदीप कौर तथा कार्यकारिणी सदस्य केएल नारंग, कैप्टन बाली, दविंदर शर्मा, जगमोहन कपूर, राम चन्द्र, चौटाला, प्रेम सागर जैन, राकेश कुमार, हरमेल सिंह, डॉ. आरसी रॉय समेत अन्य कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

Police Files, Panchkula – 10 December, 2022

घर में घुसकर मारपिटाई करनें वालें 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला/10 दिसम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान दीपक पुत्र दलबीर सिंह वासी गाँव बीड घग्गर पंचकूला तथा मोहित मनप्रीत सिंह पुत्र धर्म सिहं वासी गाँव बीड घग्गर जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतककर्ता प्रवीन पुत्र जसवन्त वासी चन्डीमंदिर नें शिकायत दर्ज करवाई कि 30 अक्तूबर रात 10.30 बजे घर के दरवाजे के आगे कुछ चोटे मारी जब दरवाजा खोलकर देखा तो दीपक पुत्र दलबीर सिंह अपनें हाथ में गडांसी लिये हुए और मोहित पुत्र धर्मसिंह अपने हाथ में पंच लिए इनके साथ अन्य करीब 09-10 व्यकित हाथो में डण्डे लोहे की रॉडे इत्यादि लेकर आए जिन्होनें शिकायतकर्ता के साथ और उसके परिवार के साथ लडाई-झगडा मारपिटाई की जब पडौसी शोर सुनकर घर पर आये तो उन्होने जान से मारनें की धमकी देकर भाग गये । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 148,149,452,323,506 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए मारपिटाई के मामलें में 2 मुख्य आरोपियान को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

यातायात पार्क में यातायात सबंधी स्कूली बच्चो चित्रो के माध्यम से दी शिक्षा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला/10 दिसम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार सडक सुरक्षा अभियान के तहत एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में स्कूल, कॉलेज इत्यादि में यातायात सबंधी जानकारी दी जा रही है इसी अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर को मानव रचना इन्टरनेशनल स्कूल मौहाली पंजाब के स्कूली बच्चो को ट्रैफिक पार्क सेक्टर 12 पंचकूला में बच्चो की विजिट करवाकर बच्चो को जागरुक किया जा रहा है जिस विजिट के दौरान स्कूली बच्चो को मोटरसाईकिल में चलते समय हेल्मेट तथा कार मे सीट बैल्ट लगानें तथा यातायात सबंधी सकेत बारें जागरुक किया गया ।

एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि हम सभी को यातायात नियमों की पालना करनें हेतु अपना कर्तव्य समझकर नियमों की पालना करनी चाहिए क्योकि यातायात नियमों की पालना करनें से आप खुद को सुरक्षित रख सकतें है । ड्राईविंग करते समय किसी प्रकार का नशा इत्यादि का सेवन ना करें ना ही मोबाइल का प्रयोग करें जरुरत पडनें पर अपनी वाहन को साइड सही स्थान पर पार्क करके मोबाइल का प्रयोग करें ।

हर नागरिक को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है मोदी मनोहर सरकार : भारतभूषण जुआल

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंटयमुनानगर  –  10 दिसम्बर :

            चिरायु योजना के लागू होने से लगभग 28 लाख अंत्योदय परिवारों के सवा करोड़ प्रदेशवासियों को यूरोप व अमेरिका जैसे  समृद्ध देशों की तर्ज पर फ्री कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिलेगी। हरियाणा भाजपा  सह प्रवक्ता भारतभूषण जुआल ने शनिवार को प्रदेशभर में दो हजार स्थानों पर अंत्योदय परिवारों से संबंधित दस लाख नागरिकों को गोल्डन कार्ड वितरण के सफल कार्यक्रम पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को बधाई देते हुए यह बात कही।

            भारतभूषण जुआल ने कहा कि मनोहर सरकार चिरायु योजना के माध्यम से स्वस्थ हो हर नागरिक का संकल्प साकार कर रही है,सहप्रवक्ता भारतभूषण जुआल ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता कर रही है। हरियाणा में अंत्योदय परिवारों के सवा करोड़ लोगों को प्रति वर्ष  पांच लाख रुपये तक फ्री कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होने से सामाजिक सुरक्षा का चक्र और भी मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश भर में 176 नागरिक अस्पतालों  व 553 प्राइवेट अस्पतालों को योजना के दायरे में शामिल किया है ताकि किसी भी गोल्डन कार्ड धारक को फ्री ईलाज लेने  में    कोई परेशानी न हो, वर्ष 2018 में लागू की गई  आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना  दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना मानी गई है।

            हरियाणा में भाजपा नीत मनोहरलाल सरकार ने परिवार पहचान पत्र के दायरे में आए सभी अंत्योदय परिवारों को आयुष्मान भारत की तर्ज पर चिरायु योजना में शामिल कर मानव कल्याण का ऐतिहासिक कदम उठाया है।भाजपा प्रदेश सहप्रवक्ता भारतभूषण जुआल ने कहा कि भाजपा द्वारा  हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान लोक हित में लिए गए संकल्पों को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध है।

            उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार ने ईलाज से भी आगे बढ़कर बीमारी की रोकथाम के लिए  निरोगी हरियाणा योजना बनाकर लागू की है। इससे प्रत्येक नागरिक का स्वास्थ्य सर्वेक्षण केंद्र में स्वास्थ्य जांचने की निशुल्क सुविधा होगी। प्रदेशभर में ऐसे दो हजार केंद्र बनाने की योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है।

सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने का रहेगा प्रयास : भानू बतरा 

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंटयमुनानगर  –  10 दिसम्बर :

            ज़िला प्रशासन द्वारा चिरायु हैल्थ कार्ड वितरण करने के लिए सदस्य ज़िला परिषद श्रीमती भानु बतरा धर्मपत्नी  आकाश बतरा को उनके गाँव छछरोली के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा सभी सरकारी योजनाओं का लाभ वार्ड के सभी लोगों को मिले ऐसा हमारा प्रयास रहेगा और सभी लाभार्थियों को चिरायु कार्ड बनवाकर वितरित किया जाएगा ।

            उन्होंने कहा अपने परिवार की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए पूर्व चेयरमैन ज़िला परिषद श्याम सुंदर बतरा जी के पदचिह्नों पर चलते हुए जनता की सेवा में तत्पर रहेंगे और सरकारी योजना से कोई वंचित रह गया हो तो वो हमसे सम्पर्क करे जिससे हम उनकी समस्या का समाधान कर सकें। 

            इस अवसर पर भानू बतरा ज़िला परिषद सदस्य,आकाश बतरा युवा कॉंग्रेस नेता,नायब तहसीलदार अमित यादव ,सरपंच श्रीमती रीटा सैनी,पंचायत सचिव शमशेर सिंह,संजीव सैनी नंबरदार, भोला सिंह ,कपिल गर्ग,कल्याण सिंह गुर्जर,जगदीश धीमान,पटवारी सतीश मलिक छछरोली,दीपक और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं लाभार्थी मोजूद रहे।