Sunday, December 22

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  – 09 दिसंबर :

                        अंबाला में गत दिवस संपन्न्न हुई राज्य स्तरीय स्कूली योग चैंपियनशिप में हिसार की टीम अव्वल स्थान पर रही। प्रतियोगिता में हिसार के गांव आर्यनगर स्थित डीएवी सेनेटरी पब्लिक स्कूल के छात्र सूर्यकांत ने सराहनीय प्रदर्शन किया।

            सूर्यकांत ने अंडर 11 आयुवर्ग में भाग लेते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। इसी प्रदर्शन के आधार पर सूर्यकांत का चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया गया है। छात्र के इस प्रदर्शन पर स्कूल की प्राचार्या सुनीता खुडिया व डायरेक्टर अजय खुडिया ने खुशी जाहिर की और विश्वास जताया कि छात्र सूर्यकांत नेशनल चैंपियनशिप में भी अपनी योग प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गांव, स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन करेगा।

            इस मौके पर स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद थे।