सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,यमुनानगर – 09 दिसंबर :
इंडियन पब्लिक स्कूल जगाधरी मे वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिला युवा कार्यक्रम एवं खेल अधिकारी राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि खेलों से जहाँ हमारा मन-मस्तिष्क स्वस्थ और कुशल रहता है वही दूसरी तरफ आज खेल कूद भी कैरियर निर्माण का महत्वपूर्ण माध्यम बन गए हैं ।इसलिए हर व्यक्ति व शिक्षण संस्थान खेल-कूद की तरफ विशेष ध्यान दे ।
विद्यालय प्राचार्या मीनाक्षी भारद्वाज ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि उनका विद्यालय पढाई लिखाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है ।इस अवसर पर पर मन को छू लेने वाले रंगा-, रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चों ने प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया ।
विद्यालय की चेयर पर्सन डाॅ सी के तनेजा और निदेशक डाॅ ओ पी तनेजा ने मुख्य अतिथि का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए भविष्य मे भी विद्यालय आकर विद्यार्थियों को अपना कीमती मार्गदर्शन देने की अपील की ।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक भी उपस्थित थे।