Sunday, December 22

अवैध शराब की तस्करी में 1 काबू 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 09 दिसम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला अवैध शराब का कारोबार करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सेक्टर 07 हरिराम के नेतृत्व में अवैध शराब की तस्करी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतपाल उर्फ पाण्डेय पुत्र रमलोट वासी गांव बुजकवर जिला सुलतानपुर उतर प्रदेश हाल खडक मगोंली जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास अवैध शराब देसी शराब 40 क्वार्टर बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया ।

यातायात पुलिस ने रिफलेक्टर टेप अभियान के तहत सर्दी के मौसम सडक हादसो से बचनें हेतु किया जागरुक,  150 वाहनों पर लगाई रिफलेक्टर टेप*

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 09 दिसम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक श्रीममता सौदा के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा सर्दी के बीच कोहरे से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने का अभियान के तहत रिफलैक्टर टेप लगाकर वाहन चालको को जागरुक किया गया ।

इस अभियान के तहत आज शुक्रवार ट्रैफिक सुरजपुर बिजेन्द्र सिंह नें बताया कि जिला की यातायात पुलिस डीसीपी सुरेन्द्र् पाल सिंह के नेतृत्व में कोहरे के चलते होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा व्यावसायिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया जा रहा है जिस अभियान के तहत अब तक करीब 150 वाहनों पर रिफेलैक्टर टेप लगाई जा चुकी है इसके साथ ही सभी वाहन चालको को यातायात नियमों की पालना के साथ – 2 सर्दी के मौसम में सावधानियों बारे जागरुक किया जा रहा है । जिस अभियान के तहत प्रतिदिन पुलिस द्वारा वाहनों पर टेप लगाकर जागरुक किया जा रहा है ताकि वाहन चालक जागरुक होकर सावधानीपूर्वक ड्राईविंग करके खुद को सु्रक्षित रख सके क्योकि सावधानी में ही सुरक्षा है ।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि कोहरे में वाहन चलाने के दौरान थोडी सी भी लापरवाही बड़े हादसों का सबब बनती है । ऐसे में इन्हें रोकने के लिए यह कदम उठाया है । व्यावसायिक वाहन चालकों से वाहनों के आगे, पीछे और वाहन के दोनों तरफ रिफ्लेक्टर टेप लगाने हेतु जागरूक किया जा रहा है । वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगे होने से सामने से आ रहे वाले वाहन की हेडलाइट की तेज रोशनी से भी दूर से आने वाले वाहनों को देखा जा सकेगा । समय रहते चालक इन वाहनों को आते देख सतर्क रहेंगे । इससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा । इसके अलावा कहा कि कोहरे में वाहन चलाने के दौरान डीपर लाइट का इस्तेमाल करें । फॉग लाइट का इस्तेमाल भी होने से कोहरे में वाहन चलाना आसान होगा ।

इसके अलावा वाहन चालकों से धीमी गति में वाहन चलाने का आग्रह करते हुए कहा कि कोहरे के दौरान सड़क पर वाहन चलाते समय वाहनों के बीच उचित दूरी बना कर रखे । कोहरे के दौरान गाड़ियों की गति सीमा नियंत्रित रखने व मोबाइल फोन तथा म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचे ।

पुलिस कर्मियो नें रक्तदान कर दिया संदेश, जीवन बचाने के लिए आगे आएं युवा : पुलिस उपायुक्त पंचकूला ।

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 09 दिसम्बर :

पुलिस अधिकारी राजकुमार कौशिक

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला रेड क्रास सोसाइटी के सहयोग से पुलिस लाईन पंचकूला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।  इसमें पुलिस कर्मियों और उनके परिवार के लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा ।

पुलिस उपायुक्त नें कहा कि पुलिस लाईन में लोगो की जान और जरुरतंद लोगो की मदद के लिए रक्दान शिविर लगाया गया है इस शिविर में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियो तथा अन्य उनके परिवार के लोगो नें भाग लेकर करीब 35 लोगो नें रक्तदान करके मानवता की भलाई की सन्देश दिया । मौका पर पुलिस उपायुक्त नें सभी रक्तदानियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान जीवन का महादान है और हमारे रक्तदान करनें हम किसी की जिन्दगी को बचाया जा सकता है औऱ इस भलाई में हर किसी को सहभागी बनना चाहिए । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें सभी पुलिस कर्मियों के साथ -2 युवा पीडी को भी अपील करते हुए कहा कि समय-2 पर स्वेच्छा से रक्दान करें जिससे जरूरतमंद व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है किसी की जान बचाना मानवता की भलाई का सबसे अच्छा काम होता है ।

इस शिविर में पुलिस उपायुक्त नें पुलिस अधिकारी राजकुमार कौशिक सहित सभी रक्तदानियों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया  और शिविर के दौरान श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान सहित उनकी टीम मौजूद रही ।