भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की शूटिंग टीम ने जीती नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, भानु/पंचकुला :

            भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की शूटिंग टीम ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानु पंचकूला (हरियाणा) में अभ्‍यासरत है। दिनांक-20.11.2022 से 12.12.2022 तक भूपाल मध्‍य प्रदेश में आयोजित 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2022 में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के 25 मीटर स्‍टेंर्डड पिस्‍टल शूटिंग में सहायक उप निरीक्षक वि⬩राज सिंह (टीम कोच) ने व्‍यक्तिगत प्रतिस्‍पर्धा में  स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त किया तथा भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की महिला शूटिंग टीम ने 50 मीटर पिस्‍टल शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्‍टेबल कविता ढौंडियाल, कांस्‍टेबल आस्‍था शर्मा एवं कांस्‍टेबल निशु ने अपनी टीम के लिए कुल 1570 अंक प्राप्‍त कर स्‍वर्ण पदक दिलाकर चैंपियनशिप अपने नाम किया। इस नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में सभी राज्‍यों एवं केन्‍द्र शासित प्रदेशों की टीमों के अलावा सेना तथा सभी केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों की टीमो के 5000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

                 निशानेवाजी भारत का काफी प्रचलित खेल है इस खेल को बच्‍चों से लेकर बूढों तक सभी पसंद करते हैं इस खेल को प्राचीन समय से खेला जाता रहा है। निशानेबाजी जैसे खेल प्राचीनकाल से ही प्रचलित हैं। यह इनडोर खेल है इसमें कई प्रकार के इवेंटस करवाये जाते हैं । भारत में खेलों को बढावा देने और लोकप्रिय बनाने के उददेश्‍य से 1951 में एनआरएआई की स्‍थापना की गई थी। 

            ईश्‍वर‍ सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र द्वारा भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की शूटिंग टीम को नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2022 में  चैंपियनशिप अपने नाम करने पर टीम व कोच को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि उनकी  कठिन मेहनत के कारण यह सफलता प्राप्‍त हुई है, जिससे देश में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल का नाम रोशन हुआ है।