Sunday, December 22

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 9 दिसम्बर:

                  एच.डी.एफ.सी.बैंक जैतो की ओर से भारत विकास परिषद , नौजवान वैल्फेयर सोसायटी व पी.बी.जी. वैल्फेयर क्लब के सहयोग से खूनदान कैंप लगाया गया। जिसमें आदेश हस्पताल बठिंडा के ब्लड बैंक की टीम पहुंची। उपरोक्त विषय पर जानकारी देते हुए बैंक के संचालन प्रबंधक अमनदीप शर्मा ने बताया कि इस कैंप में विधायक अमोलक सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए तथा 80 से अधिक व्यक्तियों ने खून दान किया।

            इस अवसर पर बैंक के प्रबंधक मदन कुमार भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजीव गोयल बिट्टू बादल, सोसबा प्रभारी मेजर सिंह, बिल्डिंग चेयरमैन रमेश बंसल रोड़ी वाले, जसवीर सिंह, गगनदीप सिंगला, प्रकल्प प्रमुख रुलिया राम सिंगला, नौजवान क्लब के चेयरमैन मन्नू गोयल, शेखर शर्मा, हैरी कोचर, चढ़दी कला सेवा सोसायटी के मीत सिंह ‘मीता’ का विशेष योगदान रहा।