- सरपंच मिलजुलकर करें गाँव का विकास, भाजपा सरकार सरपंचों के साथ है — शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, प्रतापनगर – 09 दिसंबर :
हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में बड़ी मात्रा में भाजपा समर्थित सरपंचों की विजय हुई है, इसी कड़ी के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के खंड प्रताप नगर के नवनिर्वाचित सरपंचों का स्वागत समारोह हर्बल पार्क चुहडपुर कलाँ में आयोजित किया गया ,जिसमें सरपंच एसोसिएशन प्रधान विजय मिंटू गुलाबगढ,सरपंच बेगमपुर पंकज चौधरी,सरपंच राजन बल्लेवाला,सरपंच गीताराम कश्यप,सरपंच बिरम सिंह ,सरपंच मंगतराम, सरपंच इकबाल, सरपंच महबूब नांगल पत्ति आदि मौजूद रहे।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने समारोह में सभी नवनिर्वाचित सरपंचों को उनके विजय होने पर बधाई दी व कहा कि सभी सरपंच निष्पक्ष होकर एक समान सारे गांव का विकास करें, मतदान हो चुका है, अब सभी अपना सारा ध्यान विकास कार्यों पर केंद्रित करें व गांव के विकास की मिलजुलकर योजनाएं बनाएं,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार ने ग्राम दर्शन पोर्टल शुरू किया है जिस पर सभी सरपंच अपनी प्राथमिकता के लिए सर्वप्रथम दर्ज कराएं ,पहला कार्य गांव के श्मशान घाट की चारदीवारी का निर्माण,श्मशानघाट के रास्ते का निर्माण, गांव की फिरनी का निर्माण ,गांव में स्थित जोहड या तालाब का निर्माण या सफाई का कार्य दर्ज करवाए।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि इसके साथ-साथ गांव में गली निर्माण, नाली निर्माण, चौपाल निर्माण के कार्य पहले की तरह चलते रहेंगे,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सभी सरपंच अपना ध्यान विकास कार्यों पर केंद्रित करे,भाजपा सरकार ने पिछले कार्यकाल में भी सरपंचों के लिए पर्याप्त मात्रा में धनराशि गांव के विकास कार्य के लिए प्रदान की थी अब की बार भी भाजपा सरकार सभी गांवों के विकास के लिए धनराशि प्रदान करेगी,हर्बल पार्क में आयोजित समारोह में प्रतापनगर सरपंच एसोसिएशन के प्रधान विजय मिंटू ,सरपंच राजन बल्लेवाला,पंकज बेगमपुर गीता राम कश्यप आदि ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल को पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंट कर सम्मानित किया।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार सरकारी विद्यालयों का पूरी तरह से सौंदर्यीकरण करने में लगी हुई है ,इसके लिए स्कूलों में चारदीवारी का निर्माण,रास्ते का निर्माण ,शौचालय का निर्माण सभी सुविधाएं सरकारी स्कूलों में उपलब्ध करवाई जा रही है,जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के जगाधरी शहर के सरकारी स्कूल व छछरौली संस्कृति मॉडल स्कूल का दर्जा दिया जा चुका है अब जल्दी ही प्रताप नगर में भी संस्कृति मॉडल स्कूल का दर्जा दिया जाएगा, समारोह में चाय के दौरान शिक्षा मंत्री कंवरपाल के साथ सभी सरपंचों ने व्यक्तिगत रूप से संवाद भी किया व अपने अपने गांव में किए जाने वाले विकास कार्यों का भी उल्लेख किया और कहा कि वह पूरी तत्परता से गांव में विकास कार्य करवाएंगे ।
शिक्षा मंत्री कंवरलाल ने उनका उत्साह व हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी विकास कार्यो की योजनाओं को बनाने में जुट जाएं,गांव में एकता कायम रखें।
इस दौरान भाजपा नेता निश्चल चौधरी ,युवा नेता आगम गुर्जर, मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,पूर्व चेयरमैन विरेंद्र चौधरी गुलाबगढ, सरपंच सचिन, योगेश कुमार, मीनाक्षी, रजत कुमार, अलका देवी, अब्दुल रहमान, मीनू, मासूम अली ,मैनपाल, सविता रानी , सपना रानी,अयूब खान, पूजा रानी ,गीताराम, प्रियंका देवी, सुरेश पाल, अकरम खान, अनिल कुमार, साबिया, रिशु शर्मा, बुलबुल ,अनिल कुमार ,हरकीरत कौर,सुरेंद्र कुमार, इसरार अली मुस्तफा आदि मौजूद रहे