भ्रष्टाचार एक दीमक की तरह : कीर्ति गोयल
- भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 09 दिसंबर :
आदर्श हाई स्कूल में भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल में पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता कराई गई, इसमें बतौर मुख्यातिथि नेशनल चेयरमैन विजय गुप्ता ने शिरकत की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्या कीर्ति गोयल ने की। प्राचार्या कीर्ति गोयल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनियाभर में नौ दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भ्रष्टाचार एक दीमक की तरह है जो हमारे समाज, हमारी अर्थव्यवस्था और पूरे देश को खोखला कर रहा है। यह समाज और देश के विकास में बड़ी बाधा है। प्रधानाचार्या कीर्ति गोयल ने सभी बच्चों को भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने में अपना अहम योगदान देने की शपथ दिलवाई।
स्कूल के डायरेक्टर सत्यवीर गढ़वाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं से नवीन प्रथम, दसवीं से मुस्कान द्वितीय तथा कक्षा ग्यारहवीं से मिनाक्षी तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह स्लोगन लेखन में कक्षा छठी से एकता ने पहला स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर सत्यवीर गढ़वाल, विनोद मोहल्ला, धर्मवीर शर्मा, प्रदीप ढाका, सुरेश शर्मा, राहुल कटारिया राज्य डायरेक्टर और जिला समन्वयक राजेंद्र शर्मा सहित स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद थे।