डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 09 दिसंबर :
सेक्टर 42 जंगलात क्षेत्र में वार्ड नंबर 24 के पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने जंगलात क्षेत्र में टो वाल का काम शुरू करवा दिया।
पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि वार्ड के अधीन आते जंगल क्षेत्र से बरसातों में सांप निकल कर लोगों के घर में आ जाते थे, जिससे आस पास के लोगों को डर की स्थिति में रहना पड़ रहा है। पिछले कुछ समय पहले भी एक 45 वर्षीय महिला की सांप के डसने से मौत हो गई थी। इसको लेकर उन्होंने बतौर पार्षद ने यह मुद्दा एडवाइजर धर्मपाल के पास उठाया था। सलाहकार ने संबंधित विभाग को टो बाल लगाने के आदेश जारी किए थे।सलाहकार के आदेश के बाद आज टो वाल लगने से लोगों को, जंगल की तरफ से बरसातों में निकलने वाले सांपों से निजात मिलेगी।
आर डब्लू ए के सेक्रेटरी शशि कुमार ने बताया कि टो वाल लगने से हमारे सेक्टर के वासियों ने राहत की सांस ली है।
इस मौके पर एन के कपूर, भारत भूषण गुप्ता,बी बी डावर, विजय गुप्ता, सुभाष जैन ,शरद शर्मा ,पवन सिंगला, जंगलात क्षेत्र के कुलबीर गिल आदि लोग उपस्थित थे।