Sunday, December 22

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        श्रीराम आईडियल स्कूल में गत दिवस सूरज स्पोटर्स अकेडमी द्वारा नौंवी गल्र्ज चैलेंज कप कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 17 स्कूलों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में के.एल.आर्य. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय देते हुए सैकिंड रनर्स अप स्थान प्राप्त करके अपना दम-खम दिखाया। विद्यालय के दो छात्रों ने स्वर्ण, तीन विद्यार्थियों ने रजत एवं नौ विद्यार्थियों ने कांस्य पदक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया।

            विद्यालय के प्रधानाचार्य ओ.पी.यादव ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उ’जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के शारीरिक विकास में सहायक सिद्ध होती है एवं उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करती है।