Monday, December 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, भानु/पंचकुला :

             प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भानू, पंचकूला, (हरियाणा) में श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक-01.12.2022 से 15.12.2022 तक स्‍वच्‍छता पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान स्‍वच्‍छता से संबंधित प्रत्‍येक दिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जैसे-स्‍वच्‍छता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रमुख स्‍थानों पर फलेक्‍स बोर्ड, पोस्‍टर, बैनर और होर्डिग के माध्‍यम से स्‍वच्‍छता के बारे में बल कर्मियों द्वारा स्‍थानीय जनता के साथ साफ-सफाई करना तथा जिला प्रशासन/स्‍थानीय प्रशासन को स्‍वच्‍छता अभियान में शामिल करके नजदीक स्‍कूलों/पवित्र स्‍थानों/ बाजारों/ अस्‍पतालों  में बडे पैमाने पर सफाई अभियान और उनके कचरे को प्रभावी ढंग से निपटान तथा प्‍लास्टिक कचरे के प्रति जागरूक किया जायेगा। स्‍कूलों में जाकर बच्‍चों से स्‍वच्‍छता के संबंधित पेंटिंग, निबन्‍ध तथा वाद-विवाद इत्‍यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाना है।

             स्‍वच्‍छता पखवाडा के तहत प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू कैंप परिसर में तथा परिवार आवासीय इलाके प्‍लास्टिक कूडें को एकत्रित किया तथा एकल उपयोग प्रबंधन और प्‍लास्टिक वस्‍तुओं डिस्‍पोजल/प्‍लास्टिक वस्‍तुओं के उपयोग को रोकने के लिए प्‍लास्टिक कचरे के निपटान/पुनर्चक्रण पर सभी पदाधिकारियों को प्‍लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया तथा वरिष्‍ठ अधिकारियों द्वारा जवानों को स्‍वच्‍छता और स्‍वच्‍छता के महत्‍व पर प्ररेक भाषण दिया गया तथा डॉक्‍टर द्वारा हाइजीन सेनेटरी एवं विशेष रूप से चल रहे कोविड-19 बीमारी के बारे में अवगत करवाया गया।

            स्‍वच्‍छता पखवाडा मनाने का उददेश्‍य है कि सभी गांवों, नगरों एवं शहरों में सभी ना‍गरिकों, स्‍कूली बच्‍चों तथा सरकारी कर्मचारियों को इस अभियान के तहत जोडकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाना तथा साफ-सफाई के प्रति जागरूकता फैलाना है।

             ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र द्वारा बताया गया कि स्‍वच्‍छता किसी के कहने पर नही वल्कि यह हर किसी की खुद की आदत होनी चाहिए जैसे हम अपने शरीर को स्‍वच्‍छ और सुंदर बनाने के लिए रोज नहाते है साफ सफाई करते हैं खुद सवारते हैं ठीक है वैसे ही यह धरती  भी हमारी माता के समान है जिसके गोद मे पलकर बढे हुए हैं सो हम सभी का फर्ज बनता है कि हम इस घरती को भी स्‍वच्‍छ बनाने में सहयोग करें।