Sunday, December 22

अफीम तस्करी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट पंचकूला – 08 दिसम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशीले पदार्थो की तस्करी के मामलों में गहनता से छानबीन करते हुए  3 किलो 564 ग्राम अफीम के मामलें में सलिप्त आरोपी को मौहाली से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पवन उर्फ दर्वेश उर्फ मोटू पुत्र शेर सिंह वासी गाँव खटेटा जिला औला उतर प्रदेश हाल नया गाँव मौहाली पजांब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 08.06.2022 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम ने नशीला पदार्थ अफीम सहित निर्मल सिंह वासी गांव बसौला थाना पिजौर जिला पंचकूला को उसके घर से नशीला पदार्थ 3 किलो 564 अफीम ग्राम सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जिस मामलें में मुख्य तस्कर अशोक कुमार उर्फ बबलू पुत्र प्रयाग डांगरी वासी गांव गिडोर पाण्डे जिला छतरा झारखण्ड को उसके घर से 6 दिसम्बर को गिरफ्तार करके पेश अदालत रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई ।  जो पुछताछ के दौरान उपरोक्त आरोपी पवन कुमार उर्फ दर्वेश की सलिप्ता पाई जानें पर उपरोक्त आरोपी को गिऱफ्तार करके आरोपियान को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें अवैध शराब के मामलें में 1 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट पंचकूला – 08 दिसम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार पंचकूला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 07 दिसम्बर 2022 को क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम द्वारा अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र श्र चरण सिंह वासी गाँव सकेतडी मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध देसी शराब के 100 पव्वे बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना मन्सा देवी में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मौका से आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया ।

जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए गाँव सकेतडी के पास मौजूद थी तभी एक व्यकित अचानक दिखाई दिया जिसके हाथ में एक कट्टा मिली जो पुलिस की गाडी को देखकर मानव कालौनी में झुग्गियो में छिपनें की कोशिश करने लगा । जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें  काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नामपता उपरोक्त बताया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से 100 देसी पव्वे बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना मन्सा देवी हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में 16917 वाहनों कटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट पंचकूला – 08 दिसम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में पंचकूला में लगे सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करते हुए ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के तहत उल्लंघनकारियो पर जुर्माना किया जा रहा है जो पुलिस नें सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करते हुए माह नवम्बर में 1346 वाहन चालको के चालान काटे गये है और इस वर्ष माह नवम्बर तक 16917 वाहनों के चालान किए गये है । पुलिस उपायुक्त नें बताया कि शहर में लगे सीसीटीवी कैमरो द्वारा असामाजिक गतिविधियो पर निगरानी के साथ-2 ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है इस सन्दर्भ में आमजन से अपील है कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि आज हर व्यकित के पास वाहन है चाहे दो पहिया या चार पहिया है परन्तु वाहनों का प्रयोग करते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करना भी उतना ही आवश्यक है ट्रैफिक नियमों की पालना करनें से आप जुर्माना के साथ -2 अपनी जिन्दगी को भी सुरक्षित रखे सकते है क्योकि आपकी एक छोटी सी गल्ती एक या एक से ज्यादा परिवार को बर्बाद कर सकती है इसलिए ऐसी लापरवाही कभी ना करें जिससे आपको खुद को और दुसरो को नुक्सान पहुंचे । ट्रैफिक मे रोड साईन को ध्यान से देखे उनका पालना करे और निर्धारित गति में वाहन प्रयोग करें । वाहन का प्रयोग करते मोबाइल का प्रयोग करनें सें बचे औऱ ड्राईविक करते समय किसी भी प्रकार के नशे का इस्तेमाल ना करें जरुरत पडने पर ही हार्न का इस्तेमाल करें ।

एसीपी ट्रैफिक नें आमजन को जानकारी देते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में यातायात के नियमों की उल्लंघना करनें पर चालान सीधा घर पर फोटो के साथ पहुंचेगा अगर वाहन मालिक द्वारा चालान की राशि अदा नही की गई तो वह अपनें वाहन सबंधी सेवाएं जैसे गाडी का नवीकरण या दुसरे व्यकित के नाम रजिस्ट्रेशन इत्यादि नही करवा सकता जब तक कि आप ऑनलाइन चालान की राशि अदा नही करते हो । इसके साथ ही बताया कि अगर कोई व्यकित अपनें वाहन के चालान बारे जानना चाहता है कि उसके वाहन का चालान कटा है या नही तो वह परिवहन की वेबसाइट पर जाकर https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan चालान चेक कर सकता है अगर चालान हुआ होगा तो डिटेल दिखा देगा ।

पुलिस नें बीते दिन अलग-2 स्थानों से 10 जुआरियो को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट पंचकूला – 08 दिसम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग -2 टीमों द्वारा कल दिनांक 07 दिसम्बर को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वाले 10 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान दीपक कुमार पुत्र मगंल राम वासी इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ, लखबीर पुत्र जगल वासी इन्द्रिरा कौलाना मनीमाजरा चण्डीगढ, संजीव पुत्र राजकुमार वासी इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ, जितेन्द्र पुत्र रघुनदंन वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, राहूल पुत्र राजू वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17, दीपक पुत्र राम सेवक वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, अब्दूल पुत्र मैहताब वासी मेन बाजार पिन्जोर, नूर ऑलम पुत्र कलमूदीन वासी प्रीतम कालौनी पिन्जोर, अमरजीत सिंह पुत्र गुराम सिंह वासी गांव खोल अलबेला पिन्जोर तथा रामकिशन पुत्र राजपाल वासी गाँव खोखरा पिन्जोर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से 14950/- रुपये की कुल राशि बरामद करके आरोपियो के खिलाफ सबंधित थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस द्वारा पब्लिक प्लेस पर इस वर्ष अब तक 610 जुआरियो को गिरफ्तार किया जा चुका है और  इस अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है

आप्रेशन क्लीनअप अभियान के तहत 23 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट पंचकूला – 08 दिसम्बर :

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार जिला पंचकूला में जुआरियो, नशा नस्करो तथा शराब की अवैध बिक्री करनें वालें के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु दिनांक 04 दिसम्बर से 07 दिसम्बर तक स्पेशल अभियान चलाया गया था । जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा अलग-2 स्थानों से कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ 9 मामले दर्ज करके 18 आरोपियो को गिरफ्तार करके आरोपियान के पास से 24240/- जुआ राशि बरामद की गई, इसके साथ ही अवैध शराब तथा नशीला पदार्थ की तस्करी में 1-1 आरोपियान तथा 3 पीओ बेल जम्पर को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस उपायुक्त नें कहा पुलिस द्वारा स्पेशल अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें,शराब पीनें हुडंदगबाजी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी ।