Sunday, December 22

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        नागोरी गेट स्थित श्री एच.के.एस.डी. गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने कराटे चैलेंज कप में गोल्ड व सिल्वर मैडल जीतकर अपना व स्कूल का नाम रोशन किया। गत दिवस सूरज स्पोटर्स अकेडमी द्वारा श्रीराम आईडियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में नौंवी गल्र्ज कराटे चैलेंज कप प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, उसमें स्कूल की 49 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें दो छात्राओं आस्था व एकता ने गोल्ड, इशिका, साहिबा, वंशिका एवं कनक ने सिल्वर मैडल जीते। 15 छात्राओं ने ब्रॉन्ज मैडल पर कब्जा किया।

            सूरज अकेडमी द्वारा स्कूल में बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया था। सभी छात्राओं को सर्टिफिकेट व मैडल से सम्मानित किया गया। विद्यालय को सैकिंड रनर अप की ट्राफी का सम्मान प्राप्त हुआ।

            स्कूल की प्राचार्या रेनु मल्होत्रा ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया।