रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 8 दिसम्बर:
क्षेत्र की जानी-मानी शिक्षा संस्थान इंटरनैशनल स्कूल इकाई जैतो में कक्षा प्रथम से आठवीं तक के विद्यार्थियों में इंग्लिश एड मेड प्रतियोगिता करवाई गई । इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को आज के समय में विज्ञापनों के प्रति जागरूक करना ।
प्रतियोगिता को दो समूहों में आयोजित किया गया ,समूह एक में कक्षा प्रथम से चौथी तक और समूह 2 में कक्षा पांचवी से आठवीं । विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के विषयों का चुनाव करके इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया । सभी विद्यार्थियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया ।
समूह 1 बंबल बीज से कक्षा द्वितीय की नाज प्रीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और ब्लू बर्ड्स का कक्षा तृतीय के दीवांशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । समूह 2 से ग्रेगोरियन से कक्षा आठवीं की नियति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और फायर ऑक्स से कक्षा आठवीं के रेहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । स्कूल के प्रधानाध्यापिका जी ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया और सभी को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया ।