सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :
डीएवी गल्र्स काॅलेज के पीडीपी तथा प्लेसमेंट सेल की ओर से छात्राओं को वस्तुओं की गुणवत्ता व मानक की जानकारी मुहैया करवाने के लिए टरेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय मानक ब्यूरो चंडीगढ के ज्वाइंट डायरेक्ट दीपक कुमार व असिस्टेंट डायरेक्ट हर्ष सोनकर मुख्य वक्ता रहे। काॅलेज की वाइस प्रिंसिपल डाॅ विनित तोमर, पीडीपी व प्लेसमेंट सेल कनवीनर डाॅ सुरिंद्र कौर व डाॅ रचना सोनी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
दीपक कुमार ने कहा कि वस्तुओं की गुणवत्ता व मानक को निर्धारित करने के लिहाज से भारतीय मानक ब्यूरो की मोहर लगना अनिवार्य किया गया है। अक्सर देखा जाता है कि ज्यादातर लोग खरीददारी के समय वस्तुओं पर भारतीय मानक ब्यूरो की मोहर नहीं देखते। जिस कारण उन्हें वस्तु की गुणवत्ता व मानक के बारे में जानकरी नहीं मिल पाती। उन्होंने बताया कि वस्तु की गुणवत्ता के आधार पर उसका मानक तय किया जाता है। उन्होंने बताया कि किसी भी वस्तु के निर्माण के बाद विषय विशेज्ञयों द्वारा उसकी बारीकी से जांच की जाती है। जिसके आधार पर उस वस्तु का मानक तय किया जाता है।
उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे भारतीय मानक ब्यूरो की मोहर के संदर्भ में लोगांे को जागरूक करें। कार्यशाला के दौरान दीपक कुमार व हर्ष सोनकर ने छात्राओं को वस्तुओं पर अंकित आइएसआइ माॅर्क की पहचान के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से बीआइएस केयर एप बनाया गया है। जिसके जरिए असली व नकली आइएसआइ माॅर्क के संदर्भ में जानकारी हासिल कर सकते है।
वाइस प्रिंसिपल डाॅ विनित तोमर ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य छात्राओं को वस्तुओं की गुणवत्ता जांचने संबंधी जानकारी मुहैया करवाना रहा। उन्होंने दोनों वक्ताअेां का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डाॅ सुनीता कौशिक, डाॅ मीनाक्षी सैनी, डाॅ रीटा सिंह, डाॅ निताशा बजाज, डाॅ मीनू गुलाटी, सुनामिका, डाॅ योगिता ने सहयोग दिया।