Saturday, January 4
  • भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        अग्रोहा धाम में भव्य भजन-कीर्तन, छप्पन भोग, भंडारा, महाआरती व मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में हुआ। गर्ग ने पूजा-अर्चना करने के उपरांत कहा कि अग्रोहा धाम में पूरे साल हवन-पूजन, भजन-संध्या, भव्य सांस्कृतिक, समाजिक व धार्मिक कार्यक्रम लगातार होते रहते है, जिसमें देश के कौने-कौने से अग्रोहा धाम में श्रृद्धालु भाग लेते हैं। देश के हर राज्य से वैश्य समाज के सैकड़ों लोग ट्रेन व बसों द्वारा अग्रोहा धाम में दर्शन व भ्रमण करने के लिए आते हैं। देश के लोगों की अग्रोहा धाम के साथ आस्था जुड़ी हुई है। अग्रोहा धाम देश का पांचवा धाम है जो कि 30 एकड़ में बना हुआ है।

            गर्ग ने बताया कि कलाकारों द्वारा ‘आप की कृपा से सब काम हो रहे हैं करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, दुख की घड़ी में वो बड़े काम आते हैं और कोई नहीं आता मेरे राम आते हैं, मेरी विनती यही है राधा रानी कृपया बरसाए रखना’ जैसे भजनों पर भक्तजन झूम उठे।

            आए हुए मेहमानों को बजरंग गर्ग ने स्मृति चिन्ह व पट्टा पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मोहन तनेजा एंड पार्टी, जैन समाज के प्रदेश अध्यक्ष घीसाराम जैन, ऋषिराज गर्ग, कृष्ण खारिया, नरेंद्र दादा, बंटी गोयल, आनंद मित्तल, सचिन गर्ग, निरंजन गोयल, सुरेश सिंगला, सुमित मित्तल, प्रदीप बंसल दिल्ली, बीडी गर्ग पंचकूला, राजीव गुप्ता कैथल, उमेश गर्ग शाहबाद, मनीष मित्तल पानीपत आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।