लक्ष्य निर्धारित करके उसे पूरा करने में जी – जान से जुट जाओ : अशोक मंगालीवाला
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 07 दिसंबर :
यदि कोई मुकाम हासिल करना है तो मेहनत से बढिय़ा कोई रास्ता नहीं है। लक्ष्य निर्धारित करो और फिर वहां तक पहुचंने के लिए पूरे जी-जान से जुट जाओ, आपको अपनी मंजिल अवश्य मिलेगी। यह बात समाजसेवी अशोक मंगालीवाला ने हिसार की नई अनाज मंडी में स्थापित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों से रूबरू होकर कही। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव भी साझा किए और आगे बढऩे की राह भी दिखाई।
इस अवसर पर प्रिंसिपल सविता गुप्ता, पूर्व एमसी छबीलदास केडिया व वेदप्रकाश अग्रवाल सहित महाराजा अग्रसेन संस्था के काफी सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान मंगालीवाला ने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों को आने वाले समय में पुरस्कृत भी किया जाएगा। इतना ही नहीं केजी से 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी। अशोक मंगालीवाला ने हिसार के रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित करियर बूस्टर कंपीटेटिव एग्जाम इंस्टीट्यूट में विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा किये।
इस दौरान एम. डी. मनोज पचार, नवदीप रेढू, डी. आर. एम. के., ए. एस.पान्नू व मनजीत सहित काफी शिक्षकगण मौजूद रहे।