Sunday, December 22

ट्रैफिक नियमो के प्रति लापरवाही करके माता- पिता को धोखा ना दें  :  ट्रैफिक पुलिस पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 07 दिसम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में पंचकूला में एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत यातायात नियमों की पालना करनें हेतु स्कूल, कॉलेज में  विशेष जागरुकता अभियान चलाकर यातायात के नियमों की पालना करनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसी अभियान के तहत लगातार कार्रवाई करते हुए आज बुधवार को गर्वमेन्ट पॉलिटेक्निक सेक्टर 26 पंचकूला में मूक बाधिर सहित अन्य विधार्थियो के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस अभियान में ट्रैफिक पुलिस उप.नि. रोशन लाल नें यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया इसके साथ ही कहा कि सडक हादसों में ज्यादातर दो पहिया वाहन पर हेल्मेट ना पहननें तथा चार पहिया वाहन में सीट बैल्ट ना पहननें की वजह से मौत होती है जिनके प्रति हमें सक्रियता से पालना करनी चाहिए क्योकि सडक , हाईवे इत्यादि पर वाहन चलाना कोई खेल नही है और किसी भी खेल में कामयाबी पानी है तो उसके नियमों की पालना करें ऐसे ही हम जब सडक इत्यादि पर वाहन चलाते है तो हमें यातायात के नियमों की पालना करनी चाहिए जिससे हम सुरक्षित रह सके इसके अलावा हमारा परिवार भी सुरक्षित रह सके क्योकि परिवार का कोई ना कोई सदस्य तो वाहन चला रहा चाहे वह पढाई के लिए जा रहा या जॉब या अन्य किसी कार्य हेतु जा रहा है इसलिए यातायात नियमों को खेल ना समझ इसे अपना पहला कर्तव्य समझते हुए नियमों की पालना करें ।

इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस कर्मी उप.नि. रोशन लाल नें कहा, आपके घर से जानें के बाद माता-पिता को पुछो कि वह आपके पल -2 की कितनी चिंता करते है बार-2 कॉल करके पुछते है बेटा या बेटी स्कूल, कॉलेज से आ गया क्या परन्तु कुछ व्यकित जो यातायात के नियमों के प्रति लापरवाही करते है और जब वह किसी सडक हादसे का शिकार हो जाता औऱ हादसे मे उसकी मौत हो जाती है तो उस माता-पिता पर क्या गुजरती होगी इसलिए अपनें माता-पिता के साथ ऐसा धोखा ना करें और समाज का जिम्मेवार नागरिक होनें के नाते ट्रैफिक नियमों की पालना करें ।

 इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के नाकाबंदी करके औऱ सीसीटीवी के माध्यम से चालान किये जा रहे है जिनका मकसद जुर्माना लगाना नही बल्कि उनके प्रति आपको जागरुक करना ताकि आप ट्रैफिक नियमों के प्रति पालना करें और आपको सुरक्षित करना ।

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज स्टाफ, मूक बाधिर विधार्थी तथा अन्य ट्रैफिक पुलिस की टीम मौजूद रही ।

गोगा माडी से गुल्लक तोडकर पैसे चुरानें वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 07 दिसम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह निर्देशानुसार थाना प्रभारी रायपुररानी निर्मल सिंह के नेतृत्व में गांव जासपुर गोगा माडी से गुल्लक तोडकर पैसे चुरानें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुशील कुमार पुत्र रविन्द्र वासी फतेहगढ पजोंखरा जिला अम्बाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक विक्रम वासी गांव जासपुर रायपुररानी पंचकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह गोगा माडी के पास सेवादार है और दिनांक 05.12.2022 को जब वह सुबह माथा टेकनें गया तो माडी मे देखा तो मुर्तिया में लगा हुए शीशे को तोडकर अन्दर से पैसे चुराए तथा गुल्लक तोडकर उसके से पैसे चुराए और मुर्तिया मे लगे हुए नोटो के हारो कोई अन्जान व्यकित चुरा कर ले गया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 454/380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए गुगा माडी से पैसे चोरी करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से चोरी किये हुए पैसे बरामद करके पेश अदालत न्यायकि हिरासत भेजा गया ।

फ्रॉड राशि का वापिस पानें के लिए तुरन्त डॉयल करें 1930 :  साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 07 दिसम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु विशेष जागरुकता अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत हर माह के पहले बुधवार को साइबर जागरुकता दिवस मनाया जाता है साइबर जागरुकता दिवस के उपलक्ष पर आज बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र बरवाला, हरिपुर तथा इत्यादि स्थानों पर जाकर लोगो को जागरुक किया । जागरुक करते हुए साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें कहा कि साइबर फ्रॉड घटित होनें पर तुरन्त राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें क्योकि साइबर फ्रॉड में आपके खाते से गई राशि वापिस आ सकती है इसके अलावा साइबर एक्सपर्ट नें बताया कि किसी भी अन्जान व्यकित के साथ ओटीपी शेयर ना करें ना ही फोन में प्राप्त किसी अन्जान लिंक पर क्लिक करें । क्योकि साइबर क्रिमनल खुद को बैंक अधिकारी या किसी अन्य कम्पनी से कहकर आपको आपके लाभ हेतु बातचीत करके आपसे आपकी निजी जानकारी बैंक डिटेल, ओटीपी इत्यादि पुछकर आपके साथ साइबर फ्रॉड करते है ऐसे में किसी अन्जान व्यकित के साथ बातचीत ना करें और अपनें मोबइल नम्बर की केवाईसी तथा बैंक केवाईसी या अन्य किसी भी प्रकार की केवाईसी हेतु सबंधी आफिस में जाकर अपडेट करवायें ।साइबर एक्सपर्ट नें बताया जागरुकता ही साइबर अपराधो से बचा सकती है और अगर कोई अन्जान व्यकित आपको कॉल करके आपके फायदे के लिए बात करता है जैसे क्रेडिट कार्ड की लिमिट, लॉटरी, विदेश में जॉब,केवाईसी अपडेट, पेन कार्ड अपडेट, आधार कार्ड बैंक खाता के साथ लिंक इत्यादि करवानें हेतु आपसे बात करता है ऐसे साइबर क्रिमनलों से सावधान रहें किसी भी प्रकार की निजी जानकारी शेयर ना करें । अगर कोई ऐसा  ऐसा करने को कोई दबाव बना रहा हो तो 1930 हेल्पलाइन पर सूचना दें और  www.cybercrime.gov.in  पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं इसके प्रति अपने परिजानों तथा अन्य लोगो को इस भी इस बारे जागरुक करें । इसके अलावा साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि साइबर अपराधो से पीडितों के लिए सभी पुलिस थाना में साइबर हेल्पडैस्क बनाए गये है जिनसे आप सबंधित थाना में जाकर साइबर अपराध सबंधित मदद ले सकते है ।