निवेश को बनाये जीवनसाथी, परिवार का हिस्सा मगर चयन के दौरान बरतें सावधानियां विशेषज्ञ

सीआईआई में रीजनल सेमिनार ऑन इन्वेस्टर्स एज्यूकेशन आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 07 दिसंबर :

            विशेषज्ञों ने सेक्टर 31 स्थित सीसीआई मुख्यालय में सैक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी), बोम्बे स्टॉक ऐक्सचेंज (बीएसई), सीडीएसएल और सिजिटंस अवैरनेस ग्रुप (सीएजी) द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित रिजनल सैमिनार ऑन इनवेस्टर्स एज्यूकेशन के दौरान इस बात पर बल दिया कि सुखद और सुरक्षित भविष्य के लिये निवेश को जीवनसाथी व परिवार का हिस्सा बनाये परन्तु इसी बीच समय समय पर निवेश में सावधानियां भी बरतते रहें।

दीप प्रज्वलित करते सुरेश कुमार मोहंती, पूर्णकालिक सदस्य, सेबी

            सीएजी के अध्यक्ष सुरिंदर वर्मा ने प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुये इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान समय में बुद्धिमानी से निवेश करने की आवश्यकता है और इस सेमिनार को आयोजित करने का उद्देश्य भी इस सेक्टर के एक्सपर्ट्स के बीच निवेशकों को इस दौर में पेश आ रहा चुनौतियों के प्रति जागरूक कर उनके निदान प्रदान करवाना था। कार्यक्रम का संचालन बीएसई के प्रवक्ता हरबिंदर सोखी ने किया।

            अपने संबोधन में सेबी के होलटाईम सदस्य व आईएएस अधिकारी सुरेश कुमार मोहंती ने कहा कि यह वास्तव में उत्साहजनक है कि कोविड के समय से लोगों ने निवेश करना शुरु कर दिया है, विशेषकर युवाओं ने, लेकिन यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि कोई भी निवेश करने से पहले सभी सावधानियां बरती जाये। उन्होंनें कहा कि शेयर बाजारों में ट्रेडिंग से बेहतर रिटर्न प्राप्त होता है परन्तु इसमें जोखिम भी होता है। उन्होंनें चेताया कि जल्दी पैसा देने का वादा करने वालों से सावधानी से निपटा जाना चाहिये। उन्होंनें बताया कि सेबी धोखाधड़ी की जांच और एक मजूबत शिकायत निवारण तंत्र के लिये एक विशेष विभाग समर्पित करके एक नियामक के रुप में भी काम कर रहा है।

            सेबी के क्षेत्रीय निदेशक राजेश दंगेती ने अपने संबोधन में कहा कि निवेश अपने जीवनसाथी के रुप में करे लेकिन इस चयन में बुद्धिमानी से काम लें। उन्होंनें कहा कि जागरुकता की जिम्मेवारी स्टेकहोल्डर की है। निवेशक हमेशा यह देखते हैं कि उन्हें अपने निवेश से क्या मिलेगा। यह केवल तभी होता है जब आपके पास ज्ञान और विश्वास होता है कि यह एक सुरिक्षत निवेश है।  दंगेती ने जोर देकर कहा कि जहां टेकनोलोजी की प्रगति के कारण निवेशकों के लिये चीजें आसान हो गई है, वहीं वित्तीय धोखाधड़ी में वृद्धि के साथ तकनीकि विकास से खुद को सुरक्षित रखने की भी जरुरत है। 

            इस अवसर पर मौजूद बीएसई उत्तर क्षेत्र के प्रमुख वरुण गुप्ता ने कहा कि 2020 में कोविड की शुरुआत के बावजूद कोविड प्रतिबंधों के बावजूद पूंजी बाजार एक दिन के लिये भी बंद नहीं हुआ जो कि कैपिटल मार्केट की पॉजिटिविटी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों के स्तर पर भी जागरूकता की जा रही है और युवाओं में इसके प्रति व्यापक रुचि देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि निवेश किया हुआ यह हमारा पैसा है जिसकी संभाल अति आवश्यकता है। उन्होंने चेताया कि पैसों और निवेश के मामलों कभी भी किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा न करें ।

            कार्यक्रम के अंत में सीडीएसएल के सीनियर वाईस प्रेजीडेंट योगेश कुंदानी ने कहा कि वास्तव में यह उत्साहजनक है कि नये निवेशको की गिनती में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन निवेश करने में रुढ़िवादी होना चाहिये और चुनने की समझ और नीति होनी चाहिये ।