- चंडी देवी मंदिर परिसर में 15 लाख रुपये से नवनिर्मित कार्यालय भवन का किया लोकार्पण
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 7 दिसंबर :
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज चंडीवास मंदिर पंहुचकर चंडी माता की पूजा अर्चना की और आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डाली। इसके उपरांत उन्होंने चंडी देवी मंदिर परिसर में 15 लाख रुपये से नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल एवं बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे।
गुप्ता ने बताया कि इस कार्यालय भवन व शौचालय के बनने से चंडी माता मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और यहां कार्यरत स्टाफ को लाभ होगा और स्टाफ को भवन कार्यालय के बनने से कार्य करने में सुविधा होगी।
इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर के सचिव पृथ्वीराज, माता मनसा देवी बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य विशाल सेठ, हरबंस सिंगला, नरेंद्र जैन, पार्षद सोनिया सूद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।