सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 07 दिसंबर :
आज दिल्ली के एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर युवा जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर रघुवीर सिंह छिंदा द्वारा कमानी चौक यमुनानगर में युवा साथियों द्वारा पार्टी की जीत का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर लड्डू बांटकर सबका मुंह मीठा भी करवाया गया।
मौके पर उनके साथ सभी युवा पदाधिकारी व युवा सदस्य उपस्थित रहे। रघुवीर सिंह ने कहा कि पार्टी की जीत से यह स्पष्ट हो गया है कि इस देश की जनता आम आदमी पार्टी के पक्ष में अपना मन बना चुकी है और आने वाले सभी चुनावों में पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी हर जगह अपनी सरकार बनाएगी। छिंदा ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी देश में एकमात्र विकल्प के रूप में खड़ी हो चुकी है और अन्य राजनीतिक दलों का वर्चस्व समाप्त हो रहा है।
छिंदा ने बताया कि देश में भाजपा के कुशासन से हर वर्ग प्रताड़ित हो चुका है, भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते जनता हरियाणा में आम आदमी पार्टी को सत्ता में देखने का मन बना चुकी है।
मौके पर सुमित राणा राकेश कुमार सुखदेव मोनू चुना भट्टी रोशन सोधे सचिन मसीह आदि सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।