पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 07 दिसंबर :
हिसार के महिला महाविद्यालय, हिसार मे 3 हरियाणा गर्ल्ज बटालियन के निर्देशानुसार एन.सी.सी.रेड क्रॉस ईकाई, रेड रिब्न क्लब, एन.एस.एस., एवं महिला प्रकोष्ठ इकाई ने स्थानीय एच.डी.एफ.सी. टीम एवं अग्रोहा मैडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अग्रोहा मैडिकल कॉलेज की ओर से डॉ. रिचा नैन, सीमा, अनुबाला, मनजीत एवं अन्य सदस्य एवं एच.डी.एफ.सी. की ओर से चेतन गोयल, विजय शर्मा, नीशू अरोड़ा, जगबीर एवं ज्योति के नेतृत्त्व में छात्राओं की जाँच की गई एवं शिविर का संचालन किया गया।
डॉ॰ मिनाक्षी महाजन, वरिष्ठ प्राध्यापिका एफ.सी. कॉलेज ने बताया कि लगभग 65 छात्राओं ने रक्तदान किया।