माँगों सम्बन्धी विशेष कमेटी का किया गठन
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
पंजाब सरकार पंचायत सचिवों की जायज माँगों का जल्द हल करेगी और इस सम्बन्धी एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है।
आज यहाँ पंचायत सचिवों की जत्थेबंदियों के सदस्यों के साथ मुलाकात करने के बाद पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि जत्थेबंदी के सदस्यों ने उनके ध्यान में लाया है कि पंचायत सचिवों को अपने विभाग के इलावा दूसरे विभागों के काम भी सौंपे जाते हैं, जिस कारण पंचायत विभाग का काम प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों को, ग्राम सेवकों की तजऱ् पर वेतन देने और एक ही काडर बनाने के लिए सेवा नियमों में संशोधन करने समेत अन्य सभी मुद्दों को अन्य राज्यों की तजऱ् पर विचारा जायेगा।
धालीवाल ने कहा कि डायरैक्टर ग्रामीण विकास एवं पंचायत गुरप्रीत सिंह खैहरा के नेतृत्व में डिप्टी सचिव स. हरकंवलजीत सिंह, डिप्टी डायरैक्टर स. जोगिन्दरजीत सिंह, डी. डी. पी. ओ. स. हरमनदीप सिंह, लॉ अफ़सर कंवलजीत सिंह, डी. सी. एफ. ए. स. पलमिन्दर सिंह गिल और पंचायत सचिव स. मंगल सिंह, भुपिन्दर सिंह, कुलवंत सिंह, वरिन्दर कुमार और गुरप्रीत सिंह आदि विशेष कमेटी का गठन किया गया है जोकि पंचायत सचिवों के सर्विस रूलों से सम्बन्धित माँगों को विचारेगी और उनका हल तलाशेगी।
वर्णनयोग्य है कि पंचायत सचिव जत्थेबंदी के सदस्यों ने पंचायत मंत्री का धन्यवाद करते हुये अपनी हड़ताल ख़त्म कर दी है और ग्राम सभाओं में पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया है।
इस मौके पर जत्थेबंदी के प्रतिनिधि जगमोहण सिंह कंग, जसपाल सिंह बाठ, निशान सिंह, जतिन्दर सिंह आदि भी उपस्थित थे