करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 06 दिसंबर :
राष्ट्रीय उच्च मार्ग हो या कोई भी सड़क हो तेज और तेज वाहन दौड़ने की बुरे शौक को बदलने की ईच्छा बनाकर ही घर से बाहर निकलें।
- आपके जीवन से परिवार ही नहीं अनेक तार जुड़े हुए हैं एवं सड़क पर चल रहे अन्य लोगों का जीवन भी जुड़ा है। वाहनों की गति तो आज बहुत है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उस तेज गति से दौड़ाया जाए.
- धीमे चले.सुरक्षित चलें।
- कोहरे में यात्रा को टालें। बहुत आवश्यक हो तब भी दिन में निकलें। आपका दिन सदा शुभ रहे।