Monday, December 23

रघुनंदन पराशर, द्मोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 6 दिसम्बर :

            दिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई के इस दौर में बहुत से आर्थिक तौर पर कमजोर लोग भरपेट खाना तक नहीं खा पाते ऐसे लोगों तक भरपेट खाना पहुंचाने के लिए भारत विकास परिषद ( पंजाब दक्षिण ) ने एक प्रयास किया है परिषद ने सीता रसोई नाम की एक परियोजना प्रारंभ की है जिसमें कोई भी व्यक्ति 20 रूपए में पेट भर भोजन कर सकेगा।

            रेडक्रास सचिव अशोक बहल ने ज्योति प्रज्वलित कर श्री हनुमान चालीसा पाठ का शुभारम्भ करवाया। भारत विकास परिषद  के प्रदेशाध्यक्ष विजय कांसल ने इस परियोजना की शुरुआत फिरोजपुर छावनी के श्री सनातन धर्म मंदिर से करते हुए कहा कि यह परियोजना विशेष तौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर प्रारंभ की गई है जोकि लंगर या भंडारे में भोजन करना पसंद नहीं करते किंतु होटल में जाकर महगें दाम में खाना नहीं खा पाते।

            उपरोक्त विषय पर जानकारी देते हुए परिषद के प्रांतीय मीडिया इंचार्ज राजीव गोयल बिट्टू बादल ने बताया की इस प्रयोजना के सफल होने पर यह परियोजना परिषद की अन्य इकाइयों में भी प्रारंभ की जाएगी

            इस अवसर पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुमन कांत विज, क्षेत्रीय सचिव संस्कार सुनील जैन, प्रांतीय सलाहकार डॉक्टर बी एल पसरिजा, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, जिलाध्यक्ष महेंद्र पाल बजाज,शहरी अध्यक्ष रमन शर्मा, प्रांतीय महिला उपाध्यक्ष शक्ति चोपड़ा, छावनी अध्यक्ष विशाल गुप्ता, ब्रजमोहन, विशाल सिंगला, नरेश गोयल, विजय गुप्ता, प्रदीप कुमार, विनोद शर्मा, बालकृष्ण मित्तल, ललित मोहन, हरीश गोयल, अरुण कुमार छारिया, हरीश बंसल के इलावा ब्राह्मण सभा सचिव हरिचंद खिदड़ी व समाजसेवी प्रेम कुमार शर्मा उपस्थित रहे।