रेल मंडल ने डा. भीमराव अम्बेडकर जी का 67वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 06 दिसंबर :
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल कार्यालय के प्रांगण में भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी का 67वाँ महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। 6 दिसम्बर, 1956 को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी का निधन हुआ था,जिसे महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री भूपेंद्र प्रताप सिंह तथा श्री बलबीर सिंह के साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मंडल रेल प्रबंधक ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता, दलितों के मसीहा तथा समाज सुधारक थे। भारतीय संविधान के निर्माण में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसके अंतर्गत भारत के सभी लोगों को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और धार्मिक समान अधिकार प्राप्त हुए। इसीलिए उन्हें भारतीय संविधान का पिता तथा आधुनिक भारत का निर्माता भी कहा जाता है।