Sunday, January 5

कांग्रेस नेता ने समर्थकों को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 06 दिसंबर :

                        वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रमुख समाजसेवी रामनिवास राड़ा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ की प्रभारी बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है।

            राड़ा ने अपने समर्थकों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। रामनिवास राड़ा ने कहा की कुमारी सैलजा कांग्रेस की सीनियर व कदावर नेता है जिनका इतिहास सदैव कांग्रेस को समर्पित रहा है। कुमारी सैलजा 2 बार केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, 4बार लोकसभा सांसद, 2 बार राजयसभा से सांसद व हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी है और फिलहाल कांग्रेस की सर्वोच्च संचालन समिति की सदस्य भी है।  

            कांग्रेस नेता राड़ा ने कहा की कुमारी सैलजा इतने लम्बे राजनितिक इतिहास के बावजूद बेदाग, ईमानदार व एक कुशल छवि की धनी है। उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा को राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाए जाने पर हिसार में खुशी है।