Monday, December 23

क्राईम ब्रांच नें हैरोईन तस्करी के मुख्य सप्लायर को झारखण्ड से किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 दिसम्बर : 

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशीले पदार्थो की तस्करी के मामलों में गहनता से छानबीन व मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार करनें हेतु विशेष अभियान के कार्रवाई करते हुए 3 किलो 564 अफीम के मुख्य सप्लायर को झांरखण्ड से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अशोक कुमार उर्फ बबलू पुत्र प्रयाग डांगरी वासी गांव गिडोर पाण्डे जिला छतरा झारखण्ड के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

                  जानकारी के मुताबिक 08.06.2022 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम ने नशीला पदार्थ हैरोइन तस्करी करनें वालें आरोपी निर्मल सिंह वासी गांव बसौला थाना पिजौर जिला पंचकूला को उसके घर से नशीला पदार्थ 3 किलो 564 ग्राम हैरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । इसके उपरान्त उपरोक्त मामलें में आगामी कार्रवाई करतें हुए हैरोईन तस्करी के मुख्य तस्कर को क्राईम ब्रांच की टीम नें आज मंगलवार को झारखंड से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अशोक कुमार उर्फ बबलू पुत्र प्रयाग डांगरी वासी गांव गिडोर पाण्डे जिला छतरा झारखण्ड के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

लडाई- झगडे मारपिटाई के मामलें के 6 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 दिसम्बर : 

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार , थाना प्रभारी मन्सा देवी सुशील कुमार के नेतृत्व में लडाई –झगडा करनें के मामलें में 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजेश्वर उर्फ राजेश पुत्र शिवचरण, सुका पुत्र रामदास, सुरेन्द्र पुत्र नन्दू, बबलू पुत्र नन्दू, अजय पुत्र रमेश तथा राजू पुत्र सूका वासीयान गाँव फरोटा जिला अमरोहा उतर प्रदेश हाल  गांधी कालौनी मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई ।

                   जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्त सरस्वती गाधी कलोनी मनसा देवी पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 01.10.2022 को जब उसके परिवार की बहू किसी कार्य से बाहर गई तो रास्ते में सुरेन्द्र नें उसे कुछ बुरा भला कहना शुरु कर दिया जब उसके घर के बहू नें इस पर जवाब दिया उपरोक्त आरोपी सुरेन्द्र उसके घर की बहू के साथ झगडा शुरु करना शुरु कर दिया उसके तुरन्त बाद आरोपी सुरेन्द्र नें उसके बेटे विकास को लोहे की रॉड मारी और अन्य व्यक्तियो नें उसके परिवार अजय, बबलू तथा राजु इत्यादि नें घर पर लाठी डडें लेकर आएं उसके घर परिवार के सदस्यों के साथ लडाई-झगडा शुरु करना शुरु कर दिया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर बतौर एमएलआर भारतीय दंड सहिता की धारा 148,149,323,120-बी के तहत थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 05 दिसम्बर को उपरोक्त मामलें में 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

वाहनों पर रेडियम टेप लगाने के लिए अभियान : एसीपी ट्रैफिक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 दिसम्बर : 

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के द्वारा धुंध में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाहनों पर रेडियम टेप और रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान की शुरुआत की गई है । जिस अभियान के तहत आज मंगलवार को ट्रैफिक सुरजपुर इन्चार्ज उप.नि. बिजेन्द्र कुमार की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस नें  ट्रैक्टर, ट्रॉलियों ,ऑटो तथा टैक्सी आदि अनेक वाहनों पर रेडियम टेप व रिफ्लेक्टर लगाए ।

                  ट्रैफिक पुलिस प्रभारी बिजेन्द्र सिंह नें बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशों का पालन करते हुए अभियान को चलाया गया है ट्रैफिक इन्चार्ज ने यह भी कहा कि सर्दियों में अधिक धुंध के दौरान अकसर सड़कों पर आगे चल रहे वाहन भी नजर नहीं आते हैं । ऐसे में दुर्घटना होनें की सम्भावना रहती है, जिसमें कई बार कई लोगों की जान तक चली जाती है । क्योकि रेड रिफ्लैक्टर टेप लगनें से धुंध में चलते समय नजर आते है जिससे सडक दुर्घटना की सम्भावना कम रहती है इसके अलावा थाना प्रभारी सुरजपुर बिजेन्द्र सिंह नें कहा कि आनें जानें सभी ऑटो चालको को ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक किया इसके साथ यह भी कहा कि ऑटो और जीप इत्यादि में पीछे लगे पायदान पर जहा से सवारिया को खडा करके ले जाया जाता है जिससे ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना के साथ – 2 सडक दुर्घटना की सम्भावना रहती है ।

                  एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि सर्दी का मौसम लगातार बढता जा रहा है और कुछ ही दिनों में कोहरा का भी प्रकोप देखनें को मिलेगा जिसके मध्नजर धुंध में वाहन नजर आनें कम लगते है जिसकी वजह से सडक दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है जो ट्रैफिक पुलिस नें रेडियम टेप लगानें हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा लगातार हाईवे पर चलनें वालें वाहनों पर टेप लगाई जा रही है इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम अपने निजी वाहनों पर रेडियम टेप लगाएं क्योकि जब पीछे वाले वाहन की लाइट पड़ती है तो यह चमकने लग जाती है। इससे पीछे वाले वाहन चालक को पता चल जाता है कि उसके आगे कोई अन्य वाहन चल रहा है ।

                  इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि सर्दी के मौसम में वाहन चालकों को खास सतर्कता बरतते हुए वाहन चलाने की आवश्यकता है । ठंड के मौसम में कोहरे के कारण सड़क हादसों के मामले बढ़ जाते हैं । कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में लोगों की जान चली जाती हैं। कोहरे की वजह एक वाहन का दूसरी गाड़ी को न देख पाना भी मुश्किल रहता है । कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है और गाड़ी एक दम सामने आने के बाद दिखाई पड़ती है ।

*कोहरे के दौरान क्या करें :-*

  •          यातायात के सभी नियमों को हर हाल में पालन करें एवं कोहरे के दौरान यथासंभव यात्रा करने से बचें ।
  •          इंडिकेटर का लगातार प्रयोग करें ।
  •          घने कोहरे में सड़क पर दायी तरफ पेंटेड रोड मार्क और डिवाइडर के आधार पर आगे बढ़ें । वाहन पर रेडियम स्टीकर जरूर लगाएं ।
  •          कोहरे में आगे जा रहे वाहन से अपने वाहन की दूरी रखें ।
  •          वाहन में फॉग लाइट जरूर लगवाएं ।
  •          लिंक मार्ग से हाई-वे पर जाते वक्त सड़क के दोनों ओर जरूर देखें ।

कोहरे के दौरान क्या ना करें :

  •          ओवरलोड वाहन न चलाएं ।
  •          वाहन कभी बीच सड़क पर रोककर खड़ा न करें ।
  •          वाहन की रफ्तार ज्यादा तेज न रखें ।
  •          वाहन चलाते वक्त चालक बात न करें ।
  •          क्षमता से ज्यादा समय तक वाहन न चलाएं ।
  •          नशा सेवन कर वाहन न चलाएं ।
  •          वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें ।