स्थापना दिवस समारोह को लेकर जेजेपी की शहरी इकाई ने बनाई रूपरेखा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 06 दिसंबर :
                        आगामी 9 दिसम्बर को भिवानी में मनाए जाने वाले स्थापना दिवस समारोह को लेकर जेजेपी ने हिसार विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठकर रूपरेखा तैयार की। पार्टी जिला प्रभारी मास्टर ताराचंद व जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा ने इसे लेकर पार्टी पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।

            चर्चा के दौरान जिला प्रभारी मास्टर तारा चन्द व जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा ने कहा कि हिसार के सातों हलकों में स्थापना दिवस समारोह को लेकर उत्साह है और हिसार से काफी संख्या में लोग भिवानी पहुंचेंगे। रमेश गोदारा ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व सांसद डॉ अजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में जिस सूझबूझ के साथ संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी के साथ विचार विमर्श करके पार्टी को आगे बढ़ाया है।

            इस मौके पर हलका अध्यक्ष अमित ग्रोवर, राजमल काजल ,ताराचंद बाजेकां, जितेंद्र भ्याणा,शमशेर ढुल, ओमप्रकाश कुंडू, श्रवण बागड़ी, तरुण गोयल ,पंकज मेहता, गौरव सैनी, सतबीर मुंगेरिया, रवि आहूजा, शंकर गहलोत और रघुवीर बूरा आदि मौजूद रहे।

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने दी बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 06 दिसंबर :

                        भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला प्रभारी एवं पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष तरुण जैन एवं अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह मालवाल ने की।

            विशेष रुप से उपस्थित भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मास्टर विजेंद्र विश्वकर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाबा साहब ने जो शिक्षा का अधिकार हमें दिया है, उससे आज हम वसुदेव कुटुंबकम का सपना साकार कर रहे हैं।  

            इस मौके पर जिला महामंत्री सुधीर पांचाल, ओबीसी मोर्चा कोषाध्यक्ष भूपेंद्र बिवाल, उमेश कुमार, बजरंग लाल, ललित सैनी आदि मौजूद थे।

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने दी बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 06 दिसंबर :

                        भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

            इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला प्रभारी एवं पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष तरुण जैन एवं अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह मालवाल ने की।

            विशेष रुप से उपस्थित भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मास्टर विजेंद्र विश्वकर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाबा साहब ने जो शिक्षा का अधिकार हमें दिया है, उससे आज हम वसुदेव कुटुंबकम का सपना साकार कर रहे हैं।  इस मौके पर जिला महामंत्री सुधीर पांचाल, ओबीसी मोर्चा कोषाध्यक्ष भूपेंद्र बिवाल, उमेश कुमार, बजरंग लाल, ललित सैनी आदि मौजूद थे।

सैलजा को राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ की प्रभारी बनाने पर राड़ा ने जताई खुशी

कांग्रेस नेता ने समर्थकों को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 06 दिसंबर :

                        वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रमुख समाजसेवी रामनिवास राड़ा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ की प्रभारी बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है।

            राड़ा ने अपने समर्थकों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। रामनिवास राड़ा ने कहा की कुमारी सैलजा कांग्रेस की सीनियर व कदावर नेता है जिनका इतिहास सदैव कांग्रेस को समर्पित रहा है। कुमारी सैलजा 2 बार केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, 4बार लोकसभा सांसद, 2 बार राजयसभा से सांसद व हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी है और फिलहाल कांग्रेस की सर्वोच्च संचालन समिति की सदस्य भी है।  

            कांग्रेस नेता राड़ा ने कहा की कुमारी सैलजा इतने लम्बे राजनितिक इतिहास के बावजूद बेदाग, ईमानदार व एक कुशल छवि की धनी है। उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा को राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाए जाने पर हिसार में खुशी है।

पीजीआई में डॉक्टरों की सुरक्षा हेतु बांटे गए सर्जिकल गाउन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 6 दिसंबर :

            मानव रक्षा प्रदान करने वाले डॉक्टरों को सुरक्षित रखने   हेतु आज सर्जिकल गाउन बांटे गए। सुरक्षा दृष्टि की तरफ कदम की शुरुआत करते हुए आदि संस्था द्वारा यह कदम बढ़ाया गया।

            आदि संस्था के प्रोग्राम डायरेक्टर जितेंद्र अरोरा द्वारा जानकारी दी गई कि आज पीजीआई में 1000 सर्जिकल गाउन  उन डॉक्टरों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए प्रदान किए जा रहे हैं,  जो सर्जरी करते वक्त इन्हें पहनते हैं और यह गाउन नॉन रिसाइकल  है। इसके अलावा उनकी संस्था अलग-अलग तर्जों  पर भी काम कर रही है जैसे कि बच्चों को पढ़ने का समान वितरण करना छोटे बच्चों को ओरल संबंधी जानकारी व महिलाओं की सुरक्षा हेतु सेनेटरी पैड व अन्य प्रोग्राम ट्राइसिटी के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं।  अलावा पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु पेड़ पौधे लगाने व अन्य विस्तृत कार्यक्रम भी होने जा रहे हैं।

            यह सर्जिकल गाउन इनवा हेल्थ केयर सलूशन के माध्यम और आदि संस्था के सहयोग के साथ पीजीआई में बांटा गया। पीजीआई प्रोफेसर विपिन कुमार कौशल और मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनदीप को यह गाउन सौपें  गए। कार्यक्रम के दौरान प्रोग्राम के डायरेक्टर जितेंद्र अरोरा, अनुज कुमार ढाका, डॉक्टर सिकंदर चौहान, रिंकू यादव , राजीव अवस्थी , सतनाम सिंह, प्रेम व अन्य संस्था के मेंबर आन आदि मौजूद रहे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 06 December, 2022

क्राईम ब्रांच नें हैरोईन तस्करी के मुख्य सप्लायर को झारखण्ड से किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 दिसम्बर : 

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशीले पदार्थो की तस्करी के मामलों में गहनता से छानबीन व मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार करनें हेतु विशेष अभियान के कार्रवाई करते हुए 3 किलो 564 अफीम के मुख्य सप्लायर को झांरखण्ड से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अशोक कुमार उर्फ बबलू पुत्र प्रयाग डांगरी वासी गांव गिडोर पाण्डे जिला छतरा झारखण्ड के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

                  जानकारी के मुताबिक 08.06.2022 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम ने नशीला पदार्थ हैरोइन तस्करी करनें वालें आरोपी निर्मल सिंह वासी गांव बसौला थाना पिजौर जिला पंचकूला को उसके घर से नशीला पदार्थ 3 किलो 564 ग्राम हैरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । इसके उपरान्त उपरोक्त मामलें में आगामी कार्रवाई करतें हुए हैरोईन तस्करी के मुख्य तस्कर को क्राईम ब्रांच की टीम नें आज मंगलवार को झारखंड से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अशोक कुमार उर्फ बबलू पुत्र प्रयाग डांगरी वासी गांव गिडोर पाण्डे जिला छतरा झारखण्ड के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

लडाई- झगडे मारपिटाई के मामलें के 6 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 दिसम्बर : 

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार , थाना प्रभारी मन्सा देवी सुशील कुमार के नेतृत्व में लडाई –झगडा करनें के मामलें में 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजेश्वर उर्फ राजेश पुत्र शिवचरण, सुका पुत्र रामदास, सुरेन्द्र पुत्र नन्दू, बबलू पुत्र नन्दू, अजय पुत्र रमेश तथा राजू पुत्र सूका वासीयान गाँव फरोटा जिला अमरोहा उतर प्रदेश हाल  गांधी कालौनी मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई ।

                   जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्त सरस्वती गाधी कलोनी मनसा देवी पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 01.10.2022 को जब उसके परिवार की बहू किसी कार्य से बाहर गई तो रास्ते में सुरेन्द्र नें उसे कुछ बुरा भला कहना शुरु कर दिया जब उसके घर के बहू नें इस पर जवाब दिया उपरोक्त आरोपी सुरेन्द्र उसके घर की बहू के साथ झगडा शुरु करना शुरु कर दिया उसके तुरन्त बाद आरोपी सुरेन्द्र नें उसके बेटे विकास को लोहे की रॉड मारी और अन्य व्यक्तियो नें उसके परिवार अजय, बबलू तथा राजु इत्यादि नें घर पर लाठी डडें लेकर आएं उसके घर परिवार के सदस्यों के साथ लडाई-झगडा शुरु करना शुरु कर दिया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर बतौर एमएलआर भारतीय दंड सहिता की धारा 148,149,323,120-बी के तहत थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 05 दिसम्बर को उपरोक्त मामलें में 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

वाहनों पर रेडियम टेप लगाने के लिए अभियान : एसीपी ट्रैफिक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 दिसम्बर : 

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के द्वारा धुंध में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाहनों पर रेडियम टेप और रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान की शुरुआत की गई है । जिस अभियान के तहत आज मंगलवार को ट्रैफिक सुरजपुर इन्चार्ज उप.नि. बिजेन्द्र कुमार की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस नें  ट्रैक्टर, ट्रॉलियों ,ऑटो तथा टैक्सी आदि अनेक वाहनों पर रेडियम टेप व रिफ्लेक्टर लगाए ।

                  ट्रैफिक पुलिस प्रभारी बिजेन्द्र सिंह नें बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशों का पालन करते हुए अभियान को चलाया गया है ट्रैफिक इन्चार्ज ने यह भी कहा कि सर्दियों में अधिक धुंध के दौरान अकसर सड़कों पर आगे चल रहे वाहन भी नजर नहीं आते हैं । ऐसे में दुर्घटना होनें की सम्भावना रहती है, जिसमें कई बार कई लोगों की जान तक चली जाती है । क्योकि रेड रिफ्लैक्टर टेप लगनें से धुंध में चलते समय नजर आते है जिससे सडक दुर्घटना की सम्भावना कम रहती है इसके अलावा थाना प्रभारी सुरजपुर बिजेन्द्र सिंह नें कहा कि आनें जानें सभी ऑटो चालको को ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक किया इसके साथ यह भी कहा कि ऑटो और जीप इत्यादि में पीछे लगे पायदान पर जहा से सवारिया को खडा करके ले जाया जाता है जिससे ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना के साथ – 2 सडक दुर्घटना की सम्भावना रहती है ।

                  एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि सर्दी का मौसम लगातार बढता जा रहा है और कुछ ही दिनों में कोहरा का भी प्रकोप देखनें को मिलेगा जिसके मध्नजर धुंध में वाहन नजर आनें कम लगते है जिसकी वजह से सडक दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है जो ट्रैफिक पुलिस नें रेडियम टेप लगानें हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा लगातार हाईवे पर चलनें वालें वाहनों पर टेप लगाई जा रही है इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम अपने निजी वाहनों पर रेडियम टेप लगाएं क्योकि जब पीछे वाले वाहन की लाइट पड़ती है तो यह चमकने लग जाती है। इससे पीछे वाले वाहन चालक को पता चल जाता है कि उसके आगे कोई अन्य वाहन चल रहा है ।

                  इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि सर्दी के मौसम में वाहन चालकों को खास सतर्कता बरतते हुए वाहन चलाने की आवश्यकता है । ठंड के मौसम में कोहरे के कारण सड़क हादसों के मामले बढ़ जाते हैं । कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में लोगों की जान चली जाती हैं। कोहरे की वजह एक वाहन का दूसरी गाड़ी को न देख पाना भी मुश्किल रहता है । कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है और गाड़ी एक दम सामने आने के बाद दिखाई पड़ती है ।

*कोहरे के दौरान क्या करें :-*

  •          यातायात के सभी नियमों को हर हाल में पालन करें एवं कोहरे के दौरान यथासंभव यात्रा करने से बचें ।
  •          इंडिकेटर का लगातार प्रयोग करें ।
  •          घने कोहरे में सड़क पर दायी तरफ पेंटेड रोड मार्क और डिवाइडर के आधार पर आगे बढ़ें । वाहन पर रेडियम स्टीकर जरूर लगाएं ।
  •          कोहरे में आगे जा रहे वाहन से अपने वाहन की दूरी रखें ।
  •          वाहन में फॉग लाइट जरूर लगवाएं ।
  •          लिंक मार्ग से हाई-वे पर जाते वक्त सड़क के दोनों ओर जरूर देखें ।

कोहरे के दौरान क्या ना करें :

  •          ओवरलोड वाहन न चलाएं ।
  •          वाहन कभी बीच सड़क पर रोककर खड़ा न करें ।
  •          वाहन की रफ्तार ज्यादा तेज न रखें ।
  •          वाहन चलाते वक्त चालक बात न करें ।
  •          क्षमता से ज्यादा समय तक वाहन न चलाएं ।
  •          नशा सेवन कर वाहन न चलाएं ।
  •          वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें ।

कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स ने किया गवर्नर हाउस को कूच

  • शासन व चंडीगढ़ प्रशासन के ढुलमुल रवैये से टीचर्स में रोष 
  • तहसीलदार ने चंडीगढ़ प्रशासन के लिए मस्जिद ग्राउंड में आकर  लिया ज्ञापन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 6 दिसंबर :

            आज गैस्ट टीचर्स एसोसिएशन ने चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा मस्जिद ग्राउंड में शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही रैगुलर भर्तियों में छूट व रैगुलराइजेशन पालिसी न बनाने के विरोध में रोष प्रदर्शन किया गया । इस रोष प्रदर्शन में यूटी एस एस फैडरेशन,आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ ने भी भाग लिया ।

            शिक्षक दिवस पर इन कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स द्वारा काला दिवस मनाया गया था परन्तु प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं हुआ ।

            पिछले मंगलवार डायरेक्टर स्कूल दफ्तर का भी घेराव किया गया । एक हफ्ते बाद आज मस्जिद ग्राउंड में कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स द्वारा भारी संख्या में भाग लेकर गवर्नर हाउस को कूच किया गया । 

            पुलिस प्रशासन के आश्वासन व टीचर्स में बढ़ते रोष के कारण तहसीलदार को मौके पर आकर ज्ञापन लेना पड़ा ।

            चंडीगढ़ प्रशासन ने पिछले 25 सालों से कार्यरत कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स के लिए कोई रैगुलराइजेशन पालिसी नहीं बनाई हैं । हालांकि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों अनुसार दस साल की सेवा को नियमित किया जा सकता है परन्तु चंडीगढ़ प्रशासन इससे अपना पल्ला झाड़ न‌ई भर्तियों के लिए ज्ञापन देने की तैयारी कर रहा है जिससे हजारों कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स में रोष बढ़ता नजर आ रहा है ।

            इस रोष प्रदर्शन में रणबीर राणा, कंवलजीत सिंह, बिपिन शेर सिंह, पूनम टपरियाल, अमित कुमार,जगदीप कुमार, मोहम्मद सलीम, शिव मूरत, प्रवीण कुमार,अजय शर्मा इत्यादि ने संबोधित किया व भाग लिया ।

            गै‌स्ट टीचर्स एसोसिएशन ने ऐलान किया अगर  शासन व चंडीगढ़ प्रशासन रैगुलर भर्तियों में छूट व रैगुलराइजेशन पालिसी नहीं बनाता तो संघर्ष को तेज़ किया जाएगा और सभी टीचर्स परिवार समेत आमरण अनशन पर बैठेंगे ।

Bhupinder ssingh hooda

कौशल निगम में भर्तियों के नाम पर युवाओं के साथ धोखा कर रही है सरकार – हुड्डा

  •          निगम की भर्तियों में न पारदर्शिता और न ही एससी/ओबीसी के लिए आरक्षण – हुड्डा
  •          कौशल निगम की ठेका प्रथा बंद करके पक्की भर्तियां निकाले सरकार- हुड्डा 
  •          कम वेतन में पढ़े-लिखे युवाओं का शोषण करने के लिये शुरू किया गया कौशल निगम- हुड्डा
  •          जल्द पुलिस भर्ती को पूरा करे सरकार, पंचकूला में धरना दे रहे युवाओं की मानी जाए मांग- हुड्डा

 कोरल पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 6 दिसंबर : 

            कौशल निगम में भर्तियों के नाम पर सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा ने कौशल निगम की भर्तियों में अनियमितता करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा निगम के जरिए ठेका प्रथा को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह योजना कम वेतन में पढ़े-लिखे युवाओं का शोषण करने के लिए बनाई गई है। कांग्रेस सरकार के दौरान ठेका प्रथा को खत्म करने की शुरूआत की गई थी। लेकिन उसे आगे बढ़ाने की बजाए बीजेपी-जेजेपी ने तो खुद ही ठेकेदारी की दुकान खोल दी।

             हुड्डा ने कहा कि निगम के जरिए होने वाली भर्तियों में किसी भी तरह की पारदर्शिता नहीं बरती जा रही। हाल ही में हुई टीजीटी और पीजीटी की भर्ती को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। ना सरकार द्वारा भर्ती का क्राइटेरिया तय किया गया और ना ही भर्ती के नियम। आनन-फानन में बिना किसी प्रक्रिया की पालना किए भर्ती कर दी गई। ऐसा करके सरकार पक्की नौकरियां व दलित और पिछड़ों का आरक्षण भी खत्म कर रही है। क्योंकि, निगम की भर्तियों में किसी तरह के आरक्षण का प्रावधान नहीं रखा गया।

             नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को यह ठेका प्रथा बंद करके पक्की भर्तियां करनी चाहिए। हरियाणा के अलग-अलग विभागों में 1,82,000 पद खाली पड़े हुए हैं। आज हरियाणा का युवा देश में सबसे ज्यादा 30.6% बेरोजगारी दर झेल रहा है। कई साल से बेरोजगारी के मामले में हरियाणा टॉप पर है। लेकिन सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए तैयार नहीं है।

             सरकार के ढुलमुल रवैये के चलते कई महीने से पुलिस भर्ती कोर्ट में लटकी पड़ी है। भर्ती जल्द पूरी करवाने की मांग को लेकर अभ्यार्थी कई दिनों से पंचकूला में धरना दे रहे हैं। सरकार को जल्द से जल्द इन युवाओं को जॉइनिंग देनी चाहिए। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसकी किसी खामी के चलते कोई भर्ती दोबारा कोर्ट में ना लटके। मौजूदा सरकार की कई भर्तियां कोर्ट में लटकी हैं। कई भर्तियों को बाद में कैंसिल भी कर दिया गया। ऐसा करके सरकार युवाओं को मानसिक व आर्थिक तौर पर प्रताड़ित करती है।

कुमारी सैलजा कांग्रेस पार्टी  का महासचिव तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रभारी बनीं

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला 6 दिसंबर :

              हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और  हरियाणा कांग्रेस की  पूर्व प्रधान और वरिष्ठ कांग्रेस नेता  कुमारी सैलजा को  कांग्रेस पार्टी  का महासचिव बनाने के साथ साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है । इस नियुक्ति के लिए कांग्रेस हाईकमान  का आभार व्यक्त करते हुए  उन्होंने कहा कि इस फैसले से यह सिद्ध होता है कि कुमारी सैलजा का राजनीतिक के क्षेत्र में जो अनुभव है उसका पूरा लाभ उठाने का प्रयास किया गया है।


                  उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान का यह विवेक पूर्ण निर्णय है। इस फैसले से जहां कांग्रेस पार्टी को एक नई ऊर्जा मिलेगी वहीं आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी विजयश्री हासिल करके एक नया इतिहास बनायेगी।


                   पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस आने वाले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए  लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हाल में हरियाणा प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव हुए हैं और इन पंचायतों और  जिला परिषद के चुनावों में हरियाणा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को करारा सबक सिखाया है ।

            उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी  परचम लहरायेगा  और इसी प्रकार से चुनाव परिणामों की पुनरावृत्ति होगी ताकि कांग्रेस पार्टी लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का  हर संभव प्रयास करेगी ।

अच्छे भविष्य का  निर्माण के लिये बच्चों को अच्छे व बुरे स्पर्श की देनी होगी जानकारी

            जागरूकता शिविर के दौरान स्कूल के बच्चों को बाल यौन शोषण क्या है व बाल यौन शोषण का बच्चों पर प्रभाव, बच्चों को शिक्षा संबंधी, सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श की जानकारी दी गई । असुरक्षित स्पर्श से कैसे बचाव  किया जा सकता है, यह भी बच्चो को बताया गया। बच्चों को बताया गया कि वह किसी भी असुरक्षित स्थान पर अकेले ना जाए व  किसी अनजान व्यक्ति से बातचीत ना करें।

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 6 दिसंबर :

            महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर की देखरेख में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जिला बाल सरंक्षण इकाई मे कार्यरत कानून एवं परीक्षा अधिकारी निधि मलिक ने आज गवर्नमेंट प्राइमरी मॉडल स्कूल सेक्टर 20 आशियाना के बच्चों को जागरूक किया।


            आज के समय में महिला अपराध के साथ-साथ बाल अपराध की घटनाएं भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बच्चों के शोषण से जुड़ने वाले बहुत मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में बदलते समय के साथ अब यह जरूरी हो गया है कि बच्चे भी अपनी सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहे। बच्चों को इसके प्रति जागरूक होना पड़ेगा क्योकि  इसका सबसे पहला कारण होता है कि बच्चे को यह मालूम ही नहीं होता कि उन्हें किस तरह से छुआ जा रहा है। इसलिए परिवार के सदस्यों व टीचर्स के लिए यह जरूरी है कि वह बच्चों को यह सिखाया जाये कि गुड टच और बैड टच में क्या अंतर है ताकि वह खुद जागरूक रहें और समय पर अपने माता-पिता को इस संबंध में सूचित कर सकें।


            जागरूकता शिविर के दौरान स्कूल के बच्चों को बाल यौन शोषण क्या है व बाल यौन शोषण का बच्चों पर प्रभाव, बच्चों को शिक्षा संबंधी, सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श की जानकारी दी गई । असुरक्षित स्पर्श से कैसे बचाव  किया जा सकता है, यह भी बच्चो को बताया गया। बच्चों को बताया गया कि वह किसी भी असुरक्षित स्थान पर अकेले ना जाए व  किसी अनजान व्यक्ति से बातचीत ना करें। यदि कोई छोटी व बड़ी उम्र का व्यक्ति उन्हें अकेले में बुलाता है या बाद में किसी अलग जगह पर आने को कहता है तो वह वहां ना जाए।

            बच्चों को बताया गया कि कोई भी ऐसी  गलत हरकत होने पर शोर मचाये, जोर से चिल्लाए। वह इसकी शिकायत अपने घर परिवार के  सदस्य व स्कूल में पढ़ाने वाले अपने टीचर को भी कर सकते हैं। यदि बच्चा परिवार व टीचर को बताने में असमर्थ हो तो वह चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 या 112 पर फोन करके भी अपनी बात साँझा कर सकता है। यह राष्ट्रीय फोन सेवा मुफ्त है । बच्चों को बाल यौन शोषण पर आधारित एनिमेटेड  फिल्म कोमल देखने के लिए कहा गया। 10 मिनट की इस कोमल फिल्म के माध्यम से बच्चों को ‘नो टच एरियाज’ के बारे में बताया गया है कि यह शरीर केवल आपका है और अगर कोई बिना बताए या आपकी सहमति के बिना उसे छूता है तो आप उसका विरोध करें।

            अध्यापको को भी कहा गया कि वह बच्चों कि पहचान करे कि कही कोई बच्चा यौन शोषण के शिकार तो नहीं हो रहा है । यदि बच्चा स्कूल आने का इच्छुक ना हो या किसी से बात करना पसंद ना करें और सबसे अलग रहने लगे तो उन्हें बच्चें पर ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि ऐसा बच्चा कहीं ना कहीं मानसिक तौर पर परेशान होता है व उसे कोई परेशानी होती है तो एक अध्यापिका ही बच्चे के साथ दोस्त की तरह व्यवहार करके बच्चे की परेशानी को साझा कर सकती है।

            इसके साथ ही बच्चों को बाल अधिकार व बच्चों मे बढ़ रहे लैंगिक अपराधों से सुरक्षा व बच्चों को सही पोषण व स्वच्छता की जानकारी दी गई । बच्चों को दैनिक जीवन में खेल को बढ़ावा देने व मोबाइल फोन से दूर रहने के लिए कहा गया। बच्चे खेल को बढ़ावा देंगे तो उनका शारीरिक व मानसिक दोनों रूप में विकास होगा। बच्चों के अनैतिक व्यवहार के दुरुपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई। जागरूकता शिविर के दौरान स्कूल इंचार्ज पिंकी मैम व अन्य अध्यापिका मोजूद रहे।