Friday, January 3

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 06 दिसंबर :

                        रणजीत सिंह ने कृषि नलकूप उपभोक्ताओं के लंबित कनैक्शन प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र देने के लिए निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। वे मंगलवार को ब्लू बर्ड स्थित सभागार में निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में दिल्ली जोन के मुख्य अभियंता नवीन वर्मा, हिसार जोन के रजनीश गर्ग सहित विभिन्न जिलों के अधीक्षण अभियंता भी उपस्थित थे। अधिकारी लंबित ट्यूबैल कनैक्शन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देना सुनिश्चित करें ताकि किसान कम लागत में अधिक पैदावार ले सकें।

            निर्माणाधीन 33केवी सब-स्टेशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने बैठक में निगम के अधिकारियों को लंबित कार्य शीघ्र पूरा करने की भी हिदायत दी है। उन्होंने बैठक में ओवर लोडिड फिडर बाई फ्रैक्शन, निगम के स्टोरों में सामान की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सामान की गुणवत्ता के साथ उपलब्धता बारे निर्देश दिए। वर्क एग्जीक्यूट करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधियों एवं निगम स्टोर सामान सप्लायर को भी बैठक में संबंधित कार्य को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

ये अधिकारी रहे मौजूद

                        इस अवसर पर हिसार के अधीक्षण अभियंता एसएस राय, फतेहाबाद के केडी बंसल, भिवानी के रणबीर सिंह, पलवल के जोगेंद्र हुड्डा, सिरसा के आरके सभ्रवाल, फरीदाबाद के नरेश, मुख्यालय से एफआर नकवी, सीएस जाखड़, कार्यकारी अभियंता बिजेंदर लांबा, एसडीओ भूप सिंह सहित निगम के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।