संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 5 दिसंबर :
आज भारत का सबसे बड़ा ब्यूटी पेजेंट शो-मिस एंड मिसेज इंडिया क्लासिक क्राउन क्वीन 2022 रविवार(11 दिसंबर) को चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी मंजरी प्रिया गुप्ता, जबकि सम्मानित अतिथि के तौर पर रिया गोयल बावा, प्रतिमा बहादुर, प्रीति कौर, वेनिका राजावत, रुचि शर्मा और पल्लवी सिंह शामिल रहेंगी।
शो की आयोजक, मीत संधू, डायरेक्टर एमएस एंटरटेनमेंट, ने कहा,“शो के विजेताओं को आगामी वेब सीरीज और लघु फिल्मों में अभिनय करने का अवसर मिलेगा। कई अन्य छोटे प्रोजेक्ट भी पाइपलाइन में हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि जूरी में अलपा शाह, दिव्या गुजराल, हीना गुसाई और श्वेता चौबे जैसी हस्तियों रहेंगी। विशेष अतिथियों की सूची भी शानदार है, जिसमें गायक शाहजादा, डॉ सोनल चुघ्ज्ञ,डॉ सरबजीत कौर, डॉ ज्योर्तिमय भारती, सुपरना बर्मन, सोनाली शर्मा,अंकिता पराशर,और बिम्पी रेखी जैसे नाम शामिल हैं।
शो के सेलिब्रिटी मेहमान होंगे बलवीर चोटियन, जैस्मीन चॉटियन, जेनिफर शर्मा, प्रवेश रावत, नवनीत कौर, मेघा डोगरा, शिवांगी परब, पंजाब चीमा, नम्रता कामत, जस ग्रेवाल, सोनू हुरिया, और गायक जेसन। वीआईपी मेहमानों में मधु यादव, मिस मोनिका (अनमोल टीवी), और डॉ उपासना सिंह कालरा के नाम शामिल हैं।
शो के डायरेक्टर हैं साइमन कम्बोज,जबकि ईवेंट पार्टनर हैं रजनीश मौर्य और दिनेश सरदाना। विक्रम कुमार शो को एंकर करेंगे और सेलिब्रिटी ग्रूमर अर्चना शेफर अपनी सेवाएं देंगी। मेकअप प्रायोजक हैं गीता वर्मा और क्रिएटिव ज़ोन की अनु गुप्ता। सेलिब्रिटी डिजाइनर शिवानी (ब्यूटी फैशन) भी शो का हिस्सा हैं। यह शो अनमोल टीवी और अंजाने टीवी द्वारा स्पॉन्सर्ड है।