डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 6 दिसंबर :
हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रधान और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा को कांग्रेस पार्टी का महासचिव बनाने के साथ साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है । इस नियुक्ति के लिए कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस फैसले से यह सिद्ध होता है कि कुमारी सैलजा का राजनीतिक के क्षेत्र में जो अनुभव है उसका पूरा लाभ उठाने का प्रयास किया गया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान का यह विवेक पूर्ण निर्णय है। इस फैसले से जहां कांग्रेस पार्टी को एक नई ऊर्जा मिलेगी वहीं आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी विजयश्री हासिल करके एक नया इतिहास बनायेगी।
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस आने वाले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हाल में हरियाणा प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव हुए हैं और इन पंचायतों और जिला परिषद के चुनावों में हरियाणा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को करारा सबक सिखाया है ।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी परचम लहरायेगा और इसी प्रकार से चुनाव परिणामों की पुनरावृत्ति होगी ताकि कांग्रेस पार्टी लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेगी ।