पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 06 दिसंबर :
आगामी 9 दिसम्बर को भिवानी में मनाए जाने वाले स्थापना दिवस समारोह को लेकर जेजेपी ने हिसार विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठकर रूपरेखा तैयार की। पार्टी जिला प्रभारी मास्टर ताराचंद व जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा ने इसे लेकर पार्टी पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।
चर्चा के दौरान जिला प्रभारी मास्टर तारा चन्द व जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा ने कहा कि हिसार के सातों हलकों में स्थापना दिवस समारोह को लेकर उत्साह है और हिसार से काफी संख्या में लोग भिवानी पहुंचेंगे। रमेश गोदारा ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व सांसद डॉ अजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में जिस सूझबूझ के साथ संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी के साथ विचार विमर्श करके पार्टी को आगे बढ़ाया है।
इस मौके पर हलका अध्यक्ष अमित ग्रोवर, राजमल काजल ,ताराचंद बाजेकां, जितेंद्र भ्याणा,शमशेर ढुल, ओमप्रकाश कुंडू, श्रवण बागड़ी, तरुण गोयल ,पंकज मेहता, गौरव सैनी, सतबीर मुंगेरिया, रवि आहूजा, शंकर गहलोत और रघुवीर बूरा आदि मौजूद रहे।