Friday, January 3

राज्यसभा सांसद ने कार्यकर्ताओं का 21 दिसंबर को हरियाणा में आ रही भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचने का किया आह्वान

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 06 दिसंबर :

                        कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा मंगलवार को मंडी आदमपुर की गोपीराम धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी 21 दिसंबर को राहुल गांधी के नेतृत्व में हरियाणा आ रही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त हरियाणा की जनता भारत जोड़ो यात्रा की बेसब्री से इंतजार कर रही है।

              दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की मौजूदा गठबंधन सरकार आदमपुर उपचुनाव के समय जनता से किये वायदों को जल्द पूरा करे। प्रदेश में चौतरफा हो रहे भ्रष्टाचार से लूट मची हुई है। बिना पैसे दिये आम जनता का कहीं कोई काम नहीं होता। प्रदेश के युवाओं के हिस्से की नौकरियां खुलेआम बेची जा रही हैं। सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन ने भाजपा की नींद उड़ा दी है।  इससे पहले दीपेन्द्र हुड्डा आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सर्वजातीय पंचायत के अनिश्चितकालीन धरने पर पहुंचे और उनकी मांगों का समर्थन किया।  

                        इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जय प्रकाश, पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह, पूर्व विधायक राम निवास घोडेला, पूर्व विधायक प्रह्लाद सिंह गिलखेड़ा, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व विधायक कुलबीर बेनीवाल, पूर्व विधायक प्रो. राम भगत शर्मा, पूर्व विधायक लहरी सिंह, कर्णसिंह रानोलिया, पूर्व कमिश्नर चंद्रप्रकाश, धर्मबीर गोयत, प्रदीप बेनीवाल, सतीश मित्तल, भूपेंदर कासनिया, जय सिंह पांधी, छात्रपाल सोनी, जस्सी पेटवाड़, सुखबीर डूडी, सतेन्द्र सहारण, बाबूलाल शर्मा, तेजबीर पुनिया, संजय ज्याणी, रामप्रसाद गढवाल, सोमबीर, अमरजीत, भागीरथ नंबरदार, जगदीश नंबरदार, जगदीश सरपंच, मनोज पाल बिश्नोई, चंद्रभान, रविकिरण मलिक, अंकुश बेनीवाल, चन्द्रकला, निर्मलजीत, जोरावर, कुणाल ग्रोवर आदि नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।