डॉ. आंबेडकर ने शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो का दिया था नारा : भूपेन्द्र गंगवा
बरवाला में संविधान निर्माता बाबा साहेब का परिनिर्वाण दिवस मनाया
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 06 दिसंबर :
बरवाला में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ ने कहा कि बाबा साहेब को भारत के ऐतिहासिक सविधान के निर्माण के लिए सदैव याद किया जाता रहेगा। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए सविधान में व्यवस्था की।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व चेयरमैन भूपेंद्र गंगवा ने कहा कि सविधान के रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडकर को युगों युगों तक याद किया जाता रहेगा। श्री गंगवा ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर ने समाज के नागरिकों को शिक्षित बनो, संगठित रहो तथा संघर्ष करने का आह्वान किया था।
इन्हीं मूल मंत्रों का पालन करते हुए हम सभी को बाबा साहेब के अधूरे मिशन को पूरा करना हैं। श्री गंगवा ने कहा कि डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर अपने संघर्ष, परिश्रम व अध्ययनशीलता के आधार पर ऊंचाइयों को छुआ है। भूपेन्द्र गंगवा ने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षित बनों, संगठित रहो तथा संघर्ष करो का नारा दिया था। शिक्षित बनने का अर्थ है कि हमारे ज्ञान के द्वार खुलते हैं और संगठित रहो का मतलब शक्ति प्राप्त करना हैं। उन्होंने उस समय समाज में फैली कुरीतियों के निराकरण के लिए लोगों को जागरूक भी किया था।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अश्वनी शर्मा, रोहताश ग्रोवर, मुरारी लाल बंसल, सुभाष देवीगढ़ पुनिया, पवन कुमार, प्रदीप कक्कड़, लेख राम, सोहनलाल, सुभाष चंद्र, टेकराम, प्रकाश चंद्र, अशोक कुमार, मीनू सिमर, रोहताश साधुराम, कविता देवी, विक्रम सिंह, पिंकी, सुमन, भीराराम, मनीष कुमार आदि मौजूद थे।