पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 05 दिसंबर :
राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने पर हिसार के श्रवण एवं वाणी दिव्यांगजन कल्याण केंद्र के तीन विद्यार्थियों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव द्वारा प्रशस्ति पत्र व ईनामी राशि देकर सम्मानित किया गया है। इसके अतिरिक्त श्रवण एवं वाणी दिव्यांगजन कल्याण केंद्र को भी बेहतर संचालन के लिए प्रमाण पत्र तथा 50 हजार रुपये की राशि दी गई है। सहायक निदेशक सुबोध कुमार ने बताया कि गुरुग्राम में आयोजित समारोह के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने श्रवण एवं वाणी दिव्यांगजन कल्याण केंद्र एवं विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व ईनाम राशि देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांग जनों को शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। उन्हें शिक्षित कर समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनके कल्याण हेतु गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।