डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 05 दिसंबर :
श्री राधा माधव सेवा ट्रस्ट, सैक्टर-51 द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कथा व्यास आचार्य हरि जी महाराज द्वारा 6 दिसंबर तक पुलिस सोसाइटी के सामने तथा हरदीप टैक्सी स्टैंड के नजदीक ग्राउंड, सैक्टर 51-डी, में हो रहा है।
आज कथा व्यास आचार्य श्री हरि जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का आयोजन करते हुए भजन गायन किया जिसपर श्रद्धालु जमकर थिरके। इस मौके पर पूरा कथा परिसर भगवान श्री कृष्ण के जयकारों तथा नंद के आनन्द भयो, जय कन्हैयालाल की जय से गूंजायमान हो उठा।
कथा व्यास ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है।
जब कंस ने सभी मर्यादाएं तोड़ दी तो प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। यहां पर जैसे ही श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग कथा में आया तो श्रद्धालु हरे राधा-कृष्ण के उदघोष के साथ नृत्य करने लगे। वासुदेव तथा यशोदा, नंद और कृष्ण जन्मोत्सव के प्रसंग को भाव विभोर कर दिया। कथा सुनने सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
इस अवसर आज कथा में बाल्मीकि शक्ति पीठ सेक्टर 24 चण्डीगढ़ के पीठाधीश्वर संत नवीन सरहदी जी महाराज सहित कई गणमान्य लोगों ने कथा में उपास्थिति दी।