रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 05 दिसंबर :
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में शिवालिक किड्स स्कूल इकाई जैतो फाउंडेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एंड एसोसिएशन ऑफ पंजाब द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह के दूसरे चरण में पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति सतनाम सिंह संधू और एफ.ए.पी. प्रिंसिपल जगजीत सिंह धुरी ने शिवालिक किड्स स्कूल जैतो की प्रिंसिपल अमनप्रीत कौर जी को (गोल्डन प्रिंसिपल अवार्ड ),श्रीमती अंजू बाला को मेधावी स्टूडेंट अवार्ड, श्रीमती प्रिंका रानी को इफेक्टिव टीचर अवार्ड और शिवालिक किड्स की मेधावी छात्राओं को प्राइड ऑफ पंजाब अवार्ड से सम्मानित किया। स्कूल तीसरी कक्षा के छात्र वैभव जिंदल को स्टेट चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो स्कूल के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
शिवालिक किड्स स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अमनप्रीत कौर जी ने बताया कि इस समारोह में विभिन्न स्कूलों के लगभग 594 शिक्षकों और 120 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।उन्होंने सम्मानित शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी।स्कूल की प्रबंधन समिति के सदस्य अश्विनी कुमार गर्ग, चरण दास मित्तल, राम सरूप बांसल, जगमेल सिंह बराड़, अशोक कुमार गर्ग, गौरव कुमार गर्ग, श्रीमती दीपी गर्ग, मोहित मित्तल जी ने विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती अमनप्रीत कौर जी एवं समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय को ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों पर बहुत गर्व है जो विद्यालय की प्रगति के लिए दिन-रात कार्य करते हैं।