Sunday, December 22

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 05 दिसंबर :

            प्रेस क्लब ऑफ डिस्ट्रिक्ट यमुनानगर की मीटिंग मीडिया सेंटर यमुनानगर में रखी गई। जिसकी अध्यक्षता सुमित ओबरॉय ने की। मीटिंग में प्रेस क्लब और डिस्ट्रिक्ट यमुनानगर की कार्यकारिणी गठित की गई। प्रेस क्लब के प्रधान प्रभजीत सिंह लककी ने कहा कि प्रेस क्लब के संरक्षक का पदभार सर्वजीत बाबा,प्रदीप शर्मा, राकेश भारती, तिलक भारद्वाज को सौंपा गया।

            वरिष्ठ प्रधान सुमित ओबरॉय ,अवनीश कुमार ,कुलभूषण सैनी, सुरेश सैनी ,उप प्रधान राजीव मेहता ,अजय खुराना,परवेज खान, कोशिक खान, अंशु अरोड़ा सचिव संदीप शर्मा सुनील गुर्जर धर्मवीर राकेश जोली सह सचिव संजय साहनी, लोकेश अरोड़ा, अशोक कुमार, सह कोषाध्यक्ष राजेश कुमार प्रेस सचिव अमित जग्गा, मनप्रीत को कार्यकारिणी सदस्य राजीव जोली, राम रतन, रंजीत, राहुल शर्मा को सौंपा गया।

            इस मौके पर सभी पत्रकारों के हितों की बात पर चर्चा की गई और इस मौके पर सभी पत्रकारों ने प्रेस क्लब की मजबूती के लिए अपने अपने सुझाव रखे।