Sunday, December 22
  • विभिन्न पदों के लिए 18 प्रत्याशी आजमा रहे हैं किस्मत

पवन सैनी,  डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  05 दिसंबर :

                        जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन वापिस लेने के दिन किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापिस नहीं लिया। चुनाव अधिकारी राजेश जाखड़ के साथ सह चुनाव अधिकारी राजबीर सिंह पायल, रतन सिंह पानू, राम सिंह सोढ़ी, मीनू शर्मा व विक्रमजीत मित्तल ने चुनाव कार्यालय में चुनाव की अधिसूचना के अनुसार आज नामांकन वापिस लेने के निर्धारित समय को पूरा किया।

            चुनाव अधिकारी जाखड़ ने बताया कि  उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गयी है। इसमें विभिन्न पदों के लिए कुल 18 उम्मीदवार है। इसमें प्रधान पद के लिए 6 उम्मीदवार है जिनमें अमित सैनी, बंसी लाल गोदारा, मनदीप बिश्नोई, प्यारेलाल चौहान, संजय कुमार भारद्वाज, सोम दत्त शर्मा शामिल है।  उपप्रधान पद के लिए 3 उम्मीदवारों में अजीत सिंह ढिल्लों, मनोज कुमार कौशिक चंद्रवंशी, राज कृष्ण वशिष्ठ है।  सचिव पद के लिए 3 उम्मीदवारों में गौरव बैनीवाल, हवा सिंह गोदारा, मुकेश कुमार शर्मा शामिल हैं। सहसचिव पद के लिए 2 उम्मीदवार गीतांजलि शर्मा व प्रदीप सिंह बागडिय़ा व कोषाध्यक्ष पद के लिए 4 उम्मीदवार पवन कुमार वर्मा, रिंकू सिंह खटाना, संजय गोयल, सितेंद्र कुमार चौहान है। बार एसोसिएशन के चुनाव 16 दिसंबर को होंगे। इसमें 1748 अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग करेंगे।  

              मतदान बार एसोसिएशन के बार रूम में होंगे, जिसका समय सुबह 9 बजे से सांय 4 बजे तक रहेगा।  उसके बाद चुनाव कार्यालय द्वारा चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा।