Sunday, December 22
  • बैठक में  पेंडिंग फाइलों की स्टेटस रिपोर्ट देखकर निगम आयुक्त का ठनका माथा
  • निगम आयुक्त प्रदीप दहिया बोले,  पेंडिंग फाइलों के कारण आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है

पवन सैनी,  डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  05 दिसंबर :

                        नगर निगम कर्मचारियों की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने सोमवार को दो कर्मचारियों को निलंबित किया, वहीं काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को झाड़ लगाई। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने सोमवार को हाउस टैक्स शाखा की बैठक ली।

            बैठक में निगमायुक्त ने हाउस टैक्स की पेंडिंग फाइलों की स्टेटस रिपोर्ट मागी। स्टेटस रिपोर्ट देखकर निगम आयुक्त का माथा ठनक गया। हाउस टैक्स, एनडीसी की फाइल 45 दिन से ज्यादा समय तक पेंडिंग होने और आरटीएस के बाहर होने के चलते निगमायुक्त ने कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर की। फाइल पेंडिंग होने से नाराज निगम आयुक्त ने क्लर्क दीपक और सूरजभान को सस्पेंड करने के आदेश दिए, वहीं क्लर्क पूनम, रजनीश और पवन को चेतावनी दी। सचिव नवीन नान्दल, सोनू और विजय को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।  

            निगम आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी पेंडिंग फाइलों के कारण आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है। पिछली बार पूरी व्यवस्था बनाने, हेल्प डेस्क बनाने और काम का बंटवारा करने के बावजूद भी वे काम नहीं कर पा रहे। वे उनके काम से संतुष्ट नहीं है। फाइलें फिर भी पेंडिंग रह रही है।  

            निगमायुक्त ने करीब तीन सप्ताह पहले प्रॉपर्टी टैक्स, एनडीसी की फाइलों को लेकर मीटिंग की थी। इस मीटिंग में निगम आयुक्त ने सभी क्लर्कों को चेतावनी दी थी कि वे पब्लिक डीलिंग में सुधार कर लें अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक के बाद निगमायुक्त दहिया ने अधिकारियों के साथ हाउस टैक्स शाखा का निरीक्षण भी किया।

ये थी फाइल पेंडिंग

            निगम में 11 अक्टूबर से लेकर 2 दिसंबर तक 1898 फाइलें ऑनलाइन आई थी। ये वे फाइलें थी, जिस पर ऑब्जेक्शन लगे हुए थे। इसमें 1628 फाइलें ही आरटीएस में थी। 270 फाइलें आरटीएस से बाहर मिली। जिसमें सूरजभान की 67, पूनम की 29, सोनू व गुरविंदर की 10, विजय की 8, दीपक की 73, रजनीश की 54, पवन की 29 फाइल आउट ऑफ आरटीएस मिली। इस पर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने दो कर्मचारियों को सस्पेंड किया तथा दो को नोटिस और बाकी को चेतावनी दी है।

बैठक में ये थे उपस्थित

                        बैठक में अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, संयुक्त आयुक्त बेलिना, उप-निगम आयुक्त वीरेंद्र साहरण, एक्सईएन संदीप सिहाग, एमई सुनील लाम्बा, सचिव नवीन कुमार सहित शाखा के कर्मचारी मौजूद रहें।