भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर राष्ट्रीय अवकाश की मांग
सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 05 दिसंबर :
हरियाणा ब्राह्मण परिसंघ की मासिक बैठक का आयोजन प्रोफेसर कॉलोनी में संघ के संस्थापक आचार्य पुरुषोत्तम दास शर्मा के निवास स्थान पर किया गया। इस बैठक में उपस्थित सदस्यों ने केंद्रीय सरकार से मांग की है कि 22 अप्रैल को भगवान परशुराम जन्मोत्सव के मौके पर केंद्र द्वारा राजकीय अवकाश की घोषणा की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस बार तो 22 अप्रैल को ईद के कारण राजकीय अवकाश घोषित किया गया है लेकिन साथ ही इसे भगवान परशुराम जन्म उत्सव के रूप में भी स्वीकार किया जाना चाहिए ताकि ब्राह्मण समुदाय की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो और उनकी भावनाओं की कदर हो। आचार्य पुरुषोत्तम दास तथा जय भगवान शर्मा ने कहा कि लंबे समय से उनके संगठन द्वारा इस संबंध में प्रधानमंत्री राष्ट्रपति तथा गृहमंत्री को पत्र भी लिखे जा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया।
उन्होंने कहा कि इस बार तो ईद की छुट्टी होने के कारण सरकार इसे भगवान परशुराम के नाम के साथ भी जोड़ सकती है। इस बैठक में कई अन्य मुद्दे भी उठाए गए तथा सरकार से अपील की गई कि ब्राह्मणों द्वारा जो मांग समय-समय पर की जा रही है उसे अनदेखा ना किया जाए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि इस बार भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन जिले में किया जाएगा जिसमें ब्राह्मण समुदाय के अतिरिक्त अन्य सभी बिरादरी के लोग एकत्रित होंगे और भगवान परशुराम के जीवन चरित्र की चर्चा करेंगे।