Sunday, December 22
  • मनरेगा, शिक्षा, स्वच्छता, सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मिड-डे-मिल, स्वास्थ्य एवं सेवाये व पानी सहित 22 विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा
  • विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकारी प्रभावी और समयबद्ध तरीके से करें क्रियान्वयन-कटारिया

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 05 दिसंबर :

            अंबाला के सांसद व जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) के चेयरमैन श्री रतन लाल कटारिया की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, शिक्षा, स्वच्छता, प्रधानमंत्री आवास योजना, मिड-डे-मिल, स्वास्थ्य एवं सेवाये व सड़क योजना सहित 22 विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

            इस अवसर पर उपायुक्त महावीर कौशिक व नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

            रतन लाल कटारिया ने कहा कि जिला के सभी अधिकारी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी और समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इनका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि दिशा समिति की बैठक एक महत्वपूर्ण बैठक है, जिसका उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पंहुचाना है।

            बैठक में सांसद ने कहा कि उद्योगों व मार्किंट की मांग के अनुसार युवाओं का कौशल विकास सुनिश्चित किया जाये ताकि युवाओं के लिये रोजगार के नये अवसर मिल सके। उन्होंने डिजिटीलाईजेशन पर जोर देते हुये कहा कि आने वाला समय कंप्यूटर का है, इसलिये डिजिटल क्रांति को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पंहुचाया जायें ताकि वे देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके। सांसद ने स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारियों को कार्य तय समय सीमा में काम करने के निर्देश दिये ताकि  सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जनता को लाभ मिल सके।  


            कटारिया ने बैठक में आये सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की वे जनता की सेवा की भावना से कार्य करे। यह हम सबका नैतिक कत्र्तव्य बनता है कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें  व उनके कार्यों का समयबद्ध तरीक़े से पूरा करें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी (भवन एवं सड़के) के कार्यकारी अभियंताओं को ग्रामीण इलाकों की सड़कों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये ताकि ग्रामीण आंचल के लोगों को आवागनम में सुविधा हो सके।

            बैठक मे सांसद रतन लाल कटारिया ने जिन अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की उनमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी, अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉरमेशन, समग्र शिक्षा, मिड डे मील स्कीम, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डिजिटल इंडिया-पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम प्रत्येक ग्राम पंचायत में काॅमन सर्विस सेंटर उपलब्ध कराना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, समाज कल्याण विभाग, बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना शामिल हैं।

            उपायुक्त महावीर कौशिक ने सांसद रतन लाल कटारिया को आश्वासन दिया कि सभी विभाग उनके द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना करते हुए सभी योजनाओं और कार्यक्रमों को तय समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करेंगे।

            इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त वीरेंद्र लाठर, अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला, सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डीडब्ल्यूओ संध्या मलिक, पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन तथा गैर सरकारी सदस्यों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।