Thursday, January 23
  • कार्यालय में दी गई विदाई पार्टी
  • अधिकारियों व सहकर्मियों ने किया सम्मानित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
                        पुष्कर दत्त शर्मा नगर योजनाकार विभाग में 38 वर्षों के लंबे कार्यकाल के उपरांत सहायक नगर योजनाकार के पद से सेवानिवृत हुए। उनके सम्मान में सहायक नगर योजनाकार कार्यालय में एक विदाई पार्टी का आयोजन किया। विदाई पार्टी में सहायक नगर योजनाकार अनिल कुमार, ए.ओ. के.मान व अन्य सहकर्मियों ने पुष्कर दत्त के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

            अधिकरियों ने उन्हें पगड़ी व माला पहनाकर सम्मानित किया व स्मृति चिन्ह भेंट किया। कवि हृदय पुष्कर दत्त ने विभाग में बिताए समय को कविता के माध्यम से व्यक्त किया। वहीं कर्मी रमेश कुमार ने भी कविता द्वारा पुष्कर दत्त के व्यक्तित्व व उनके कार्याकाल के बारे में अभिव्यक्ति दी। उन्हें कार्यालय चतुर्थ तल से नीचे ढोल के साथ लाया गया और सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।

            इस मौके पर जे.ई. कृष्ण, वरिष्ठ प्रारूप कार रविंद्र सिंगल एवं काफी संख्या में डी ग्रुप के साथी व पुष्कर दत्त के परिजन भी मौजूद रहे।