प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में तिथिवार किया जा रहा है, स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :
प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भानू, पंचकूला, (हरियाणा) में ईश्वर सिंह दुहन, के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक-01.12.2022 से 15.12.2022 तक स्वच्छता पखवाडे का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान स्वच्छता से संबंधित प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जैसे-स्वच्छता की शपथ, स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रमुख स्थानों पर फलेक्स बोर्ड, पोस्टर, बैनर और होर्डिग के माध्यम से स्वच्छता के बारे में बल कर्मियों द्वारा स्थानीय लोगों के बीच जाकर स्वच्छता के बारे में जाकरूकता फैलाने के लिए रोड मार्च तथा आसपास के इलाकों में जाकर जनता के साथ साफ-सफाई करना तथा जिला प्रशासन/स्थानीय प्रशासन को स्वच्छता अभियान में शामिल करके नजदीक स्कूलों/पवित्र स्थानों/बाजारों/अस्पतालों में बडे पैमाने पर सफाई अभियान और उनके कचरे को प्रभावी ढंग से निस्तारण तथा प्लास्टिक कचरे के प्रति जागरूकता, प्रबन्धन और प्लास्टिक कचरे के निपटान/पुनर्चक्रण पर विशेष ध्यान दिया जायेगा तथा स्कूलों में जाकर बच्चों से स्वच्छता के संबंधित पेंटिंग, निबन्ध तथा वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जायेगा।
स्वच्छता पखवाडा के दौरान आज तीसरे दिन प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानू, कैंप परिसर में किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए छतों, खिडकियों, उचित सीवरेज/ड्रेनेज सिस्टम के रखरखाव के साथ-साथ अस्थायी व्यवस्थाओं को हटाने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया गया, लटके हुए/ढीले लाइव तारों को कसा गया, उपयोग योग्य गलियारों से पुराने/अनुपयोगी फर्नीचर, रिकार्ड अलमारी, डेस्क, कार्यालय मशीन, उपकरण, इलेक्ट्रानिक और बिजली के उपकरणों को हटाया गया और साफ-सफाई की गई।
स्वच्छता पखवाडे के कार्यक्रमों का मूल उददेश्य है, कि सर्वागीण स्वच्छता का अपने जीवन में आदत की तरह अपना कर स्वस्थ जीवन विकसित करना।
ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा सभी पदाधिकारियों को स्वच्छता पखवाडे की दैनिक गतिविधियोंकी मुहिम को आगे बढाते हुए स्वच्छता के संबंध में प्रेरित किया गया।