गीता जयंती समारोह :  दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने किया शुभारंभ

  • स्कूली विद्यार्थियों व कलाकारों ने प्रस्तुत किए भावपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • गीता जयंती समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर खूब झूमे युवा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        स्थानीय पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में मनाए जा रहे जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों व सेमिनार सत्र का शुभारंभ किया। उन्होंने महाआरती कार्यक्रम में शिरकत की तथा जीओ गीता से मिथिलेश शास्त्री के साथ हवन यज्ञ में पूर्णाहुति दी। कैबिनेट मंत्री ने गीता जयंती के अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए इसे युवा वर्ग के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बताया।

                        अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गीता ग्रंथ में भगवान श्रीकृष्ण ने जीवन की तमाम परेशानियों और समस्याओं के समाधान का मूल मंत्र मानव मात्र को दिया है। गीता का ज्ञान जीवन में समस्त समस्याओं का नाश करता है। डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि हमें चाहिए कि गीता के सार को अंगीकृत करते हुए सभ्य समाज की संरचना में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देना चाहिए। गीता जयंती समारोह के दूसरे दिन प्रख्यात विद्वानों ने गीता ग्रंथ पर अपने व्याख्यान दिए। राधा माधव आध्यात्मिक सैंटर कनाडा के अधिष्ठाता डॉ ऋषि राम आचार्य, राजकीय उच्च विद्यालय एमएनसी (हांसी) के संस्कृत शिक्षक मुरलीधर पांडेय, साहित्यकार सतपाल शर्मा तथा सेवानिवृत्त प्राचार्य बंता सिंह चहार आदि वक्ताओं ने गीता ग्रंथ के गूढ़ रहस्यों की सरल शब्दों में व्याख्या की।

                        जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में दूसरे दिन भी गीता जयंती, हरियाणवी कल्चर तथा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी रहे। पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने वंदे मातरम के साथ कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इसके पश्चात ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से नशा मुक्ति पर प्रस्तुत नाटक के माध्यम से विभिन्न प्रकार के नशों की व्याधियों के बारे में युवाओं को सचेत किया गया। सी आर जाट कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से गीता व श्री कृष्ण के चरित्र के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश ड़ाला।  सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंत में सुंदर सिंह नागर, निरंजन सिंह तथा आजाद सिंह ने हरियाणवी वीर गौरव गाथा तथा देशभक्ति आधारित प्रस्तुति दी।

            इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, जिला आयुष अधिकारी धर्मपाल पूनिया, भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रवीन जैन, सुरेंद्र लाहोरिया, अन्नू सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक तथा समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।