डीसी उत्तम सिंह ने जिला परिषद सदस्यों को दिलाई गई पद एवं सत्यनिष्ठा की शपथ

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        शनिवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचायती राज संस्थाओं के नव-निर्वाचित सदस्यों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करने के उपरांत जिला मुख्यालय पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त उत्तम सिंह ने जिला परिषद के नव-निर्वाचित सभी 30 सदस्यों को एक-एक करके सत्यनिष्ठा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

                        उन्होंने नव-निर्वाचित सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के लिए कारगर कदम उठाएं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों की तर्ज पर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए स्वामित्व योजना, पुस्तकालय, पार्क एवं व्यायाम शालाएं, तालाबों का सुधारीकरण, बिजली एवं पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधाएं जैसी अनेक योजनाओं को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है, ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।

            उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिïगत पौधारोपण अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधे रोपित करके उनकी देखभाल करने का भी आह्वान किया है।


                        उपायुक्त ने वार्ड नंबर-1 से होशियार सिंह, 2 से रमनदीप कौर, 3 से करमेश, 4 से अनुराधा, 5 से रणधीर सिंह, 6 से अजय कुमार, 7 से रोशनी देवी, 8 से बीर सिंह, 9 से सरोज, 10 से आशीष कुमार, 11 से सरोज बाला, 12 से सुनील कुमार, 13 से कविता, 14 से रूपाली, 15 से जसबीर, 16 से सत्यापाली, 17 से मोहित, 18 से सुदेश रानी, 19 से ओमप्रकाश, 20 से दर्शन कुमार, 21 से रीना, 22 से सोनू कुमार, 23 से कुमारी मीनाक्षी, 24 से मीनाक्षी, 25 से यादवेंद्र, 26 से निशा, 27 से विजेंद्र, 28 से रेनू देवी, 29 से सुनील कुमार तथा 30 से सत्यवीर सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

            सभी सदस्यों ने हिंदी भाषा में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।