जिला परिषद के चुनाव परिणाम से बसपा के वोटबैंक में हुई बढोत्तरी : मनीष कशयप

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            बहुजन समाज पार्टी के हल्का कोषाध्यक्ष मनीष कश्यप ने जिला परिषद के चुनाव परिणाम पर बसपा के 4 प्रत्याशियों की भारी बहुमत से हुई जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में जनता समक्ष आ चुकी है।

            उन्होंने कहा कि इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव परिणाम है। कश्यप ने बताया कि जिला में 18 जिला परिषद सदस्यों के पदों में से 4 पदों पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत होना सीधे तौर मौजूदा सरकार की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह है क्योंकि सरकारी तन्त्र और भाजपा से प्रभावित माहौल के बाद भी बसपा का जनाधार पूर्व की भांति स्थापित रहना बहुजन समाज पार्टी की महत्वत्ता को दर्शाने के लिए पर्याप्त है।

            उन्होंने कहा कि जिला परिषद के चुनाव में भारी मतों से बसपा के उम्मीदवारों की विजय के लिए सभी उम्मीदवार बधाई के पात्र हैं। मनीष कश्यप ने बताया कि आज जनता अपना मन बना चुकी है कि बहुजन समाज पार्टी ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो सर्व समाज के हितों की रक्षा करने के लिए सक्षम है।

            उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भी बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों ने भी अधिकतर सीटों पर जीत हासिल की थी और पुनः इसी जीत को दोहराया गया है। प्रत्याशियों की इस जीत का श्रेय जनता को जाता है। मनीष कश्यप ने कहा कि आज आम जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और धर्म जाति की राजनीति से त्रस्त है वही उम्मीद की किरण के रूप में बहुजन समाज पार्टी जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का कार्य कर रही हैं।

            उन्होंने विजयी हुए उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार जनता ने इन सभी उम्मीदवारों पर अपनी अपेक्षाएं जताई हैं उन पर खरा उतरना भी उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती हैं। मनीष कश्यप ने कहा कि आने वाले समय में आने वाले चुनाव में बहुजन समाज पार्टी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी और निश्चित तौर पर जिला परिषद के चुनाव की भांति ही सभी उम्मीदवार भारी मतों से विजयी होंगे।