निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर:

            श्री राधा कृष्ण क्लीनिक, रादौर रोड यमुनानगर के प्रांगण में फ्री मेडिकल जांच कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ नवदीप दुरजा, डॉ रचना एवं सिपला कंपनी की ओर से उपस्थित कमल व दीपक भाटिया द्वारा फेफड़ों की जांच पीएफटी टेस्ट नि:शुल्क किया गया व शिविर में उपस्थित सभी लोगों की सांस के रोगों की जांच स्पायरोमीटर द्वारा निशुल्क की गई! वही इस शिविर में डॉ नवदीप द्वारा शिविर में उपस्थित मरीजों को सांस के रोगों से संबंधित सभी बीमारियों व दवाइयों के बारे में जानकारी दी गई।

विधायक घनश्यामदास अरोड़ा व मेयर मदन चौहान ने किया लाजपत नगर में पाइप लाइन के कार्य का उद्घाटन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर:

            भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के लिए पूरी तरह से कृत संकल्प है ,इसी कड़ी के अंतर्गत यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र के लाजपत नगर में पीने के पानी की पाइप लाइन डालने के कार्य का उद्घाटन उन्होंने व मेयर मदन चौहान ने किया साथ में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा व पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारी साद रहे, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग ₹20 लाख रूपये है और इस क्षेत्र में पीने के पानी की नई पाइप लाइन डालने से लोगों को घर में साफ पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगा।

            भाजपा विधायक घनश्याम दास ने कहा कि भाजपा सरकार की भरसक कोशिश है कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं सड़क ,पानी व बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो और लगातार और भी विकास कार्य करोड़ों रूपयों की लागत से यमुनानगर विधानसभा में करवाए जा रहे हैं,नगर निगम मेयर मदन चौहान ने बताया कि नगर निगम के क्षेत्र में लगातार विकास कार्य भाजपा सरकार द्वारा करवाए जा रहे हैं।

            इन विकास कार्यों का हजारों लोगों को फायदा होगा नगर निगम के क्षेत्र में आने वाली सभी सड़कों की साफ-सफाई का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है,नगर निगम के क्षेत्र में लगातार नागरिकों को भाजपा सरकार ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान कर रही है, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के  सिद्धांत पर चलते हुए पूरे क्षेत्र में एक समान विकास कार्य करवा रही है।

            इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, पार्षद प्रिंस डग्गा,मंडल अध्यक्ष विभोर पहुजा,महामंत्री अमन सग्गर, राकेश शर्मा,नीतीश दुआ ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

जगाधरी विधानसभा के गांव छछरौली शेरपुर मोड़ से गाँव कोट तक की सड़क का काम हुआ शुरू, हजारों लोगों को होगा लाभ:- कंवरपाल गुर्जर 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर:

            हरियाणा सरकार में शिक्षा ,वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वह लगातार विकास कार्य करवा रहे हैं ,इसी कड़ी के अंतर्गत लगभग 5.50 करोड़ रुपये की ग्रांट से छछरौली शेरपुर मोड से लेकर गांव कोट तक की सड़क बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है,पहले इस सड़क पर बरसाती पानी ओवरफ्लो आने से सड़क काफी खस्ताहाल स्थिति में हो गई थी, अब सड़क को ऊंचा उठाकर बनाया जा रहा है ,सड़क में पानी की निकासी के लिए जगह-जगह पुलिया का निर्माण भी किया जा रहा है ताकि बारिश आने पर या बाढ़ का ओवरफ्लो पानी आने पर भी सड़क को किसी प्रकार की कोई क्षति न पहुंचे।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि सड़क के दोनों ओर पौधरोपण भी किया जाएगा व सड़क के दोनों तरफ बोर्ड भी लगाए जाएंगे,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शेरपुर मोड से गांव कोट तक के लगभग सौ गांवों के हजारों लोगों को इस सड़क मार्ग से प्रतिदिन गुजरना होता है ,हजारों लोगों को यह मार्ग बनने से काफी सुविधा होगी।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पर्याप्त मात्रा में धन है और भाजपा सरकार सड़कों के निर्माण के लिए कृत संकल्प है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि पहले मानसूनी सीजन होने की वजह से सड़कों पर कार्य नहीं लगाया जा सकता था परंतु अब मानसून सीजन पूरा हो गया है अब सड़कों पर कार्य लगा दिया गया है,सडकें मजबूत अच्छी गुणवत्ता की बनाई जा रही है।

दिव्यांग बच्चों के साथ मिलकर आयोजित किया चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर:

            उत्थान संस्थान की ईकाई चाइल्ड लाइन यमुनानगर की टीम ने वर्ल्ड ऑफ इंग्लिश के सदस्यो और बच्चो ने दिव्यांग बच्चो के साथ मिलकर चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम मनाया।जिसमे उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने सभी का स्वागत किया  और सभी को बाल अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने चाइल्ड लाइन की सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्ड लाइन-1098 चौबीस घंटे चलने वाली मुफ्त आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है।

            यह उन बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एवं सुरक्षा की जरूरत है। कोई बच्चा बीमार या अकेला हो,कोई बच्चा बीमार या अनाथ या बेसहारा हो, बाल बंधुआ मजदूर हो या बच्चे से मजदूरी करवा कर उसकी मजदूरी न दी गई हो, रास्ते पर किसी बच्चे का उत्पीड़न हो रहा हो तो 1098 पर कोई भी व्यक्ति कॉल कर बच्चे की मदद कर सकता है। कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन की समन्वयक शैफाली ने कहा कि बच्चों का किसी प्रकार से उत्पीड़न न हो, इसके लिए उन्हें संरक्षण देने की जरूरत है तथा बच्चों को नियमित स्कूल भेजने और उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए सबको आगे आना चाहिए। 

            बच्चे अगर किसी मुसीबत मे हों तो वे घबराएं नहीं। चाइल्ड लाइन सेवा का नंबर 1098 पर कॉल करें और अपनी समस्या बताएं। टीम के सदस्य मौके पर पहुंचेंगे और बच्चे की समस्या दूर करने की कोशिश करेंगे। वर्ल्ड ऑफ इंग्लिश की सदस्य निवेदिता तयाल और पायल गर्ग जी ने चाइल्डलाइन के कार्य की सराहना करते हुए कहा की सभी को बच्चो के अधिकारो के लिए आगे आना चाहिए ताकि कोई बच्चा इन अधिकारो से वंचित न रहे।क्योंकि आज के बच्चे ही कल का भविष्य है तभी हमारा देश विकसित होगा।सभी बच्चो को खाद्य सामग्री और पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई।

            मौके पर वर्ल्ड ऑफ इंग्लिश के बच्चे और चाइल्डलाइन टीम से सुमित सोनी,हनी, रविन्द्र मिश्रा,स्वाति,अनीता जी, जानकी प्रसाद मौजूद रहे।

फिबोनैकी दिवस के अवसर पर छात्राओं को बेस्ट पीपीटी के लिए किया गया सम्मानित 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर:

            डीएवी कॉलेज फ़ार गर्ल्स के गणित एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा फिबोनैकी दिवस के अवसर पर प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन के प्रतिनिधित्व और गणित विभागाध्यक्ष  संगीता गोयल और  कनिका गोयल के मार्गदर्शन में पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम का आयोजन डॉ अंकिता रॉय चौधरी व  प्राध्यापिका  सुनामिका शर्मा  ने किया ! मंच संचालन डॉ अंकिता ने किया !

            प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया ! इस प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया , जिसमें फिबोनैकी के महत्व को कला , अभियांत्रिकी  व प्रकृति को स्लाइड्स के माध्यम से दर्शाया गया !

            इस अनुक्रम की उत्पत्ति 200 ईसा पूर्व के आसपास एक भारतीय ऋषि आचार्य पिंगला के द्वारा हुई थी और बाद में इसे फिबोनैकी  द्वारा पश्चिमी देशों में पेश किया गया । 

             विजेताओं की घोषणा निर्णायक मंडल डॉ सुनीता कौशिक, अनु शर्मा और मनिका सेठी के द्वारा की गई ! जिसमें प्रथम पुरस्कार बीएससी प्रथम वर्ष गणित ऑनर्स की निश्चल और गुरलीन कौर , द्वितीय पुरस्कार बीएससी कंप्यूटर साइंस , प्रथम वर्ष की सुहानी , तृतीय  पुरस्कार एमए प्रथम वर्ष , रिद्धिमा बब्बर  व  सांत्वना पुरस्कार  बीएससी प्रथम वर्ष गणित ऑनर्स  मानसी कश्यप और कामिनी को मिला।

श्री राधा कृष्ण बड़ा मंदिर में अमावस्या पर लगा भंडारा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :


              श्री राधा कृष्ण बड़ा मंदिर बाजार खजांचियान में अमावस्या पर मासिक भंडारा लगाया गया। भंडारे में मंदिर के श्रद्धालुओं ने अपनी सेवाएं दीं और लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के महंत राहुल शर्मा ने बताया कि अमावस्या पर दान-पुण्य का विशेष महत्व है।

              इस दिन गऊओं की सेवा करने तथा किसी भूखे को भोजन करवाने से हमारे पित्तर देवता प्रसन्न होकर हमें अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं जिससे हमारे जीवन में आने वाली कठिनाइयां दूर होती हैं और पितरों का आशीर्वाद हम पर बना रहता है। अमावस्या को पितरों के निमित्त दान-पुण्य, भोज इत्यादि किया जाता है।            

              इस दिन हम पूरी श्रद्धा व विश्वास के साथ उनके निमित्त जो भी अर्पण-तर्पण करते हैं वह उन्हें मिलता है। श्री राधा कृष्ण बड़ा मंदिर में नियमित रूप से श्री बांके बिहारी व राधा रानी जी का भजन-कीर्तन चलता रहता और श्रद्धालु इस संकीर्तन का खूब आनंद उठाते हैं। आज अमावस्या के मासिक भंडारे में आलू की सब्जी, पूरी, लड्डू तथा जलेबी का भोग लगा व वितरित किया गया।

              इस अवसर पर मंदिर के श्रद्धालुओं अनिल बत्रा, ओंकार, राहुल, अमन, दिनेश, मन्नू,चंदर, शांति, चंदरकला, किरण, ऊषा, विजय मित्तल, सतीश गेरा, अरविंद, सुरिंदर बंसल, रजत कंसल सहित अन्य श्रद्धालुओं ने सेवाएं दीं।

 हिसार जिले में लगातार बढ़ रहा है डेंगू का डंक

  • बुधवार को जिले में मिले में 17 नए डेंगू मरीज मिले
  • आधे से ज्यादा डेंगू संक्रमित 20 साल से कम उम्र के मिले

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        जिले में डेंगू का डंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में आए दिन डेेंगू के मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को जिले में डेंगू के 17 नए केस मिले हैं। जिले में अब तक मिले डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढक़र 1550 पर पहुंच गया है। इसमें राहत वाली बात यह है कि 1403 डेंगू मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब डेंगू के एक्टिव केसों की संख्या 142 हो गई है। जिले में अब तक पांच लोगों की डेंगू से मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिले में 17 नए डेंगू मरीज मिले हैं। बुधवार को मिले 17 डेंगू मरीजों में आधे से ज्यादा केस 20 वर्ष की कम आयु के हैंं।  इनमें 11 महीने के बच्चे से लेकर 41 वर्षीय व्यक्ति तक शामिल हैं।

यहां-यहां मिले डेंगू मरीज

                        बुधवार को मिले 17 डेंगू मरीजों में आदर्श कालोनी की 7 वर्षीय बच्ची, महाबीर कॉलोनी से 3 वर्षीय बच्चा, सातरोड खास गांव से 11 महीने का बच्चा, शिव कालोनी से 17 वर्षीय युवती, सूर्य नगर से 8 वर्षीय बच्ची, सूर्य नगर से 22 वर्षीय युवक, स्टाफ कॉलोनी से 17 वर्षीय युवक, मॉडल टाउन से 7 वर्षीय बच्चा, पीएलए से 41 वर्षीय व्यक्ति, महाबीर कालोनी से 34 वर्षीय महिला, मॉडल टाउन से 21 वर्षीय युवक, सेक्टर-9 से 4 वर्षीय बच्चा, आजाद नगर की गीता कॉलोनी से 13 वर्षीय बच्चा, अर्बन एस्टेट से 5 वर्षीय बच्चा, लाजपत नगर से 20 वर्षीय युवक, न्यू जवाहर नगर से 19 वर्षीय युवक तथा एकता नगर से 38 वर्षीय युवक शामिल है।

अब तक लिए जा चुके हैं 4931 सैंपल

                        स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब तक डेंंगू के 4931 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें 1550 लोगों को डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें सबसे बड़ी राहत वाली बात यह है कि 1403 डेंगू मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 142 एक्टिव केस हैं। पांच लोगों की डेंगू संक्रमण से मौत हो चुकी है। डेंगू संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार अभियान चलाए हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें जहां लोगों को जागरूक कर रही है, वहीं क्षेत्रों में जाकर खड़े पानी में दवा आदि डालकर डेंगू के डंक को रोकने में लगी हुई है।

 पोस्टल बैलेट पेपर जारी कर वोट का अधिकार दिलाए सरकार : वर्मा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

             हरियाणा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने चुनाव आयोग से अपील की कि जब विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के वोट पोस्टल बैलेट से डलवा लिए जाते हैं तो उन कमर्चारियों को पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद, पंचायत समिति, सरपंच और पंच के चुनावों में  वोट डालने के अधिकार से क्यों वंचित किया जा रहा है।

            उन्होंने  हरियाणा सरकार और चुनाव आयोग से अपील की कि वे पंचायती चुनावों में सेवारत करमचरियों को पोस्टल बैलेट पेपर जारी कर उन्हें वोट का अधिकार दिलाएं।

            श्री वर्मा ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में 80 वर्ष के ऊपर की उम्र और शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं के वोट चुनाव टीमें भेजकर एक दिन पहले ही बैलेट पेपर से वोट डलवा गए थे। ऐसे में पंचायती राज चुनावों में भी वोट डलवाने चाहिए।

गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी में श्रीअखंड पाठ 25 को

प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में कीर्तन 26 व 27 नवम्बर को

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

            श्रीगुरु नानक साहिब का प्रकाश उत्सव गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी, मौहल्ला डोगरान में 25 से 27 नवम्बर तक धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत पहले दिन प्रात: 8 बजे श्रीअखंड पाठ साहिब से की जाएगी। तीन दिनों तक चलने वाले उत्सव की जानकारी देते हुए गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी के प्रधान गोबिंद बेदी ने बताया कि 26 नवम्बर को सायं 4 से 6 बजे तक स्त्री सत्संग, रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक भाई केवल सिंह हजुरी रागी श्रीबंगला साहिब (दिल्ली) व भाई जगतार सिंह श्रीदरबार साहिब (अमृतसर) कीर्तन व सत्संग से श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे। पर्व के अंतिम दिन 27 नवम्बर को प्रात: 8 बजे श्रीअखंड पाठ साहिब का भोग डाला जाएगा। प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रागी जत्थे श्रीगुरु नानक देव के जीवन पर शब्द कीर्तन करेंगे। कार्यक्रम की समाप्ति पर अरदास के साथ अटूट लंगर चलाया जाएगा।

श्री तिरुपति ध्वजा यात्रा 27 नवंबर को श्री तिरुपति धाम पहुंचेगी

हिसार के सेक्टर-14 स्थित बुधला संत मंदिर से प्रात: 7 बजे चलेगी ध्वज यात्रा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        अग्रोहा रोड स्थित श्री तिरुपति बालाजी धाम में 27 नवंबर को सैकड़ों श्रद्धालु श्री तिरुपति ध्वजा यात्रा के माध्यम से श्री तिरुपति बालाजी धाम पहुंचेंगे। श्री प्रभुभक्त संकीर्तन मंडल द्वारा छत्रपति शिवाजी स्मारक समिति के सहयोग से ऐतिहासिक व भव्य श्री तिरुपति ध्वजा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। हिसार के सेक्टर-14 स्थित बुधला संत मंदिर से प्रात: 7 बजे 27 नवंबर को सैकड़ों श्रद्धालु पीली ध्वजा थामे हुए जय गोविंदा, भगवान श्री वेंकटेश्वर की जय एवं जय तिरुपति बालाजी का जयघोष करते हुए 15 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा करके अग्रोहा रोड पर टोल प्लाजा के पास स्थित श्री तिरुपति धाम पहुंचेंगे। आगामी 27 नवंबर को श्री तिरुपति बालाजी धाम पहुंचकर ध्वजा यात्रा के भक्तगण पूरे विधि-विधान के साथ धाम में भगवान श्री वेंकटेश जी, श्री पद्मावती माता जी, श्री गोदांबा माता जी एवं अन्य देवी-देवताओं की आराधना व पूजा-अर्चना करेंगे।

            इसके उपरांत श्री वेंकटेश भगवान जी, श्री पद्मावती माता जी, श्री गोदांबा माता जी, श्री गरुड़ जी, श्री लक्ष्मी नृसिंह जी, श्री सुदर्शन जी, श्री रामानुज स्वामी जी, श्री शठकोप स्वामी जी एवं श्री हनुमान जी के मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके साथ-साथ धाम में स्थापित 42 फुट ऊंचे सोने के श्री गरुड़ स्तंभ, बलिपीठम्, घंटाघर व श्री तिरुपति यज्ञशाला के अवलोकन के उपरांत श्रद्धालुगण धाम की श्रीनिवास गोशाला में गुड़ व चारे से गायों की सेवा करेंगे। इस दौरान श्री तिरुपति धाम के अखिल भारतीय श्री वैकुण्ठनाथ सेवा धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा धाम परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।  उल्लेखनीय है कि श्री तिरुपति बालाजी धाम की हरियाणा में अलग ही पहचान है। यह धाम उत्तर भारतीय व दक्षिण भारतीय संस्कृति में सामंजस्य स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

            धाम में हर शुक्रवार व विशेष दिवसों पर भगवान जी की सवारी निकाली जाती है जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शिरकत करते हैं।