जालंधर की अंजलि की हत्या का आरोपी जगरूप दो दिन के पुलिस रिमांड पर

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            पंजाब में जालंधर के नूरमहल की अंजलि (21) की हत्या के मामले में मंगलवार को होशियारपुर के जगरूप सिंह (24) को चंडीगढ़ के सेक्टर 26 थाना पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। यहां उससे हत्या की वारदात से जुड़ी अहम जानकारियां जुटाने और मृतका के मोबाइल फोन की रिकवरी के लिए उसके रिमांड की मांग की गई। अदालत ने पुलिस की दलीलें और रिमांड पेपर देखने के बाद उसका 2 दिन का रिमांड मंजूर किया। पुलिस जांच में अभी तक सामने आया है कि अंजलि और जगरूप रिलेशनशिप में थे। अंजलि उस पर शादी का दबाव बना रही थी जिसके चलते उसने अंजलि की गला दबा कर हत्या की। अंजलि के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी गला घुटने से मौत की बात सामने आई थी। पुलिस के मुताबिक, 27 अक्तूबर को जगरूप अंजलि को जालंधर बस स्टैंड से चंडीगढ़ के सेक्टर 43 स्थित बस अड्डे लेकर पहुंचा था।

            यहां ऑटो लेकर सुखना लेक आया। रात के समय वह सुखना लेक के पीछे गार्डन ऑफ साइलेंस के पास जंगली क्षेत्र में चले गए। यहां उसने अंजलि की गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी वापिस अपने घर आ गया था। अंजलि के परिवार ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उनकी बेटी का जगरूप सिंह के साथ रिलेशन था। जिसके बाद उसका पता लगाया गया। जालंधर के गांव सागर पुर निवासी मृतका के पिता कुलबीर राम की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है।

            अंजलि का मोबाइल फोन घटनास्थल से गायब था। वहीं, पर्स, कैश, डायरी आदि सामान वहीं मिल गए। बैग में मौजूद डायरी से ही पुलिस ने उसके परिवार से संपर्क किया था। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची थी और मृतका के सैंपल तथा अन्य चीजों के नमूने इकट्‌ठे किए गए थे। अंजलि जालंधर में एक ब्यूटी पार्लर में जॉब करती थी और घर से 27 अक्तूबर को सुबह 11 बजे यह कह कर निकली थी कि वह चर्च जा रही है। इसके बाद शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे उसकी चंडीगढ़ में लाश पाई गई।

कोऑर्डिनेशन कमेटी का प्रतिनिधि मंडल नगर निगम के कई अधकारियों से मिला

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            नगर निगम के कर्मचारियों की पैंडिंग मांगो को लेकर आज कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ का प्रतिनिधि मंडल जॉइंट कमिश्नर जीएस सोढ़ी, चीफ इंजीनियर एनपी शर्मा, एसई बी एंड आर इंदरजीत गुलाटी, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर  अजय गर्ग, धरमिंदर शर्मा, अनुराग बश्नोई तथा एक्जीक्यूटिव इंजीनियर हैड क्वाटर प्रभजोत सिंह से मिला तथा डेली वेज से रेगुलर हुए वर्करों का प्रोबेशन पीरियड 1 साल करने, डेलीवेज क्लीनरों को रेगुलर करने, रेगुलर क्लीनरों को ड्राइवर बनाने,आउट सोर्सेड वर्करों की रहती कैटेगरीज के डीसी रेट्स बड़ाने के लिए डीसी ऑफिस को ग्रेड पे भिजवाने के लिए तथा डेली वेज वर्करों को 6 वे पे कमिशन का लाभ देने  जैसी मांगो पर चर्चा की ।

            ज्वाइंट कमिश्नर ने भरोसा दिलाया कि यह सारे मामले विचार अधीन है इन  में  प्रोबेशन पीरियड तथा डेली वेज वर्करों को रिवाइज स्केल देने का केस एक दिन दिन में एसएलजी की मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा।

            खाली पोस्ट भरने के संबंध में चीफ इंजीनियर जल्द अधिकारियों की मीटिंग रखेगे। रहती कैटेगरीज का ग्रेड पे दो दिन में डीसी ऑफिस को भेज दिया जाएगा।

            कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रतिनिधि मण्डल में महासचिव राकेश कुमार के इलावा,रवी चंदर, संतोष सिंह, रामफल,चंदर शेखर, रणधीर सिंह आद शामिल थे।

विकित भारत – अंतिम पड़ाव तक पहुंचना” विषय पर कार्यशाला


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

              भारत के सतत शहरी विकास को प्राप्त करने के लिए समर्पित है।  नीति आयोग, “विगत भारत – अंतिम पड़ाव तक पहुंचना” के विषय के तहत, विकास और रोजगार सृजन के अंतिम लक्ष्य के साथ स्थायी पहल, विचारों और अनुभवों के दस्तावेजीकरण की दिशा में काम कर रहा है।


              चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड इस लक्ष्य की दिशा में भविष्य की तकनीकों और हस्तक्षेपों पर चर्चा करने के लिए 2 नवंबर,  को होटल माउंट व्यू, सेक्टर -10, चंडीगढ़ में “विगत भारत – अंतिम मील तक पहुंच” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन कर रहा है।  यह आधे दिन का आयोजन है जिसमें कंपनियां, स्थानीय हितधारक, विशेषज्ञ पैनलिस्ट और प्रशासक शामिल हैं जो शहरी बुनियादी ढांचे, शहरी परिवहन और सड़क और रसद में भारतीय शहरों के सामने आने वाली प्रमुख चुनौतियों का समाधान करेंगे।  


              यह कार्यक्रम समूह को सौंपे गए विशिष्ट क्षेत्र के लिए प्रासंगिक विभिन्न मुद्दों के अनुप्रस्थ पहलुओं पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा और मुद्दों को कवर करने वाली एक रिपोर्ट तैयार करेगा।


              कार्यशाला के मुख्य अतिथि   प्रशासक के सलाहकार धर्म पाल और   कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि स्थानीय शासन सचिव नितिन कुमार यादव रहेंगे। 

यूथ कांग्रेस ने सुखना झील पर निकाला कैंडल मार्च 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              चंडीगढ़ टेरिटोरियल यूथ कांग्रेस ने गुजरात में मोरबी ब्रिज गिरने से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए सुखना झील पर कैंडल मार्च निकाला।

              चण्डीगढ़ काग्रेंस के अध्यक्ष एच एस लक्की और  युवा काग्रेंस अध्यक्ष मनोज लोबाना के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने गुजरात सरकार के खिलाफ नारे लगाए. इस अवसर पर बोलते हुए लक्की ने कहा कि यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना गुजरात सरकार के भ्रष्टाचार और लालच के कारण हुई, जिसमें कई कीमती जानें चली गईं। उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और पीड़ितों और घायलों के लिए भारी मुआवजे की मांग की। लक्की ने कहा कि सरकार को इस बात का ब्योरा देना चाहिए एक नौसिखिया कंपनी को ठेका किस लालच में दिया।

              युवा काग्रेंस अध्यक्ष मनोज लोबाना ने कहा कि गुजरात सरकार दोषियों को बचा रही है और इस प्रक्रिया में पीड़ितों को न्याय से वंचित कर रही है। पुल का रखरखाव एक ऐसी कंपनी को दिया गया था जिसके पास केवल भाजपा शासन के कथित लोबाना के करीबी व्यक्ति का पक्ष लेने के लिए कोई विशेषज्ञता नहीं थी.

मोदी ने मोरबी में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

  • अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए और उन्हें हर संभव मदद सुनिश्चित करनी चाहिए

रघुनंदन पराशर , डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 1 नवम्बर :

            प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुजरात के मोरबी में हुई दु:खद पुल दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा करने के लिए बुलाई गई एक बैठक की अध्‍यक्षता की।

            प्रधानमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए और दु:ख की इस घड़ी में उन्हें हर संभव मदद सुनिश्चित करनी चाहिए।

            अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को बचाव कार्यों और प्रभावितों को दी जाने वाली सहायता की जानकारी दी।

            प्रधानमंत्री ने कहा कि समय की मांग है कि विस्तृत और व्यापक जांच कराई जाए जिससे इस हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की पहचान हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि जांच से मिली अहम सीख को जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए।बैठक में गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी, गुजरात सरकार में मंत्री बृजेश मेरजा, गुजरात के मुख्य सचिव, राज्य के डीजीपी, स्थानीय कलेक्टर, एसपी, पुलिस महानिरीक्षक, विधायक और सांसद और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

            इससे पहले, मोरबी पहुंचने पर, प्रधानमंत्री ने पुल दुर्घटना स्थल का दौरा किया। वह स्थानीय अस्पताल गए जहां घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बचाव और राहत कार्यों में शामिल लोगों से भी बातचीत की और उनके धैर्य की सराहना की।

मोदी आज ‘यथास्‍थान झुग्‍गी-झोपड़ी पुनर्वास’ परियोजना के अंतर्गत कालकाजी, दिल्ली में नवनिर्मित 3024 फ्लैटों का उद्घाटन कर फ्लैटों की चाबियां सौंपेंगे

  • फ्लैट मालिकाना हक के साथ ही साथ सुरक्षा की भावना भी प्रदान करेंगे

रघुनंदन पराशर , डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 1 नवम्बर :

            प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी झुग्‍गी-झोपड़ी वासियों के पुनर्वास के लिए दिल्ली के कालकाजी में ‘यथास्थान झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना’ के अंतर्गत बनाए गए 3024 नवनिर्मित ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे और 2 नवम्‍बर, 2022 को शाम 4:30 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भूमिहीन कैंप के पात्र लाभार्थियों को फ्लैटों की चाबियां सौंपेंगे।

            सभी के लिए आवास उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा 376 झुग्गी झोपड़ी क्‍लस्‍टरों में यथास्थान झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास का कार्य किया जा रहा है। इस पुनर्वास परियोजना का उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ी क्‍लस्‍टरों में रहने वालों को उचित सुख-साधनों एवं सुविधाओं से लैस बेहतर और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है।डीडीए ने कालकाजी एक्सटेंशन, जेलरवाला बाग और कठपुतली कॉलोनी में ऐसी तीन परियोजनाएं शुरू की हैं। कालकाजी एक्सटेंशन परियोजना के अंतर्गत कालकाजी स्थित भूमिहीन कैंप, नवजीवन कैंप और जवाहर कैंप नामक तीन झुग्‍गी-झोपड़ी क्‍लस्‍टरों का यथास्थान पुनर्वास चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।

            चरण-I के तहत, खाली पड़े एक नजदीकी वाणिज्यिक केंद्र स्थल पर 3024 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का निर्माण किया गया है। भूमिहीन कैंप के पात्र परिवारों को नवनिर्मित ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में पुनर्वासित करके भूमिहीन कैंप की झुग्गी-झोपड़ी वाली जगह को खाली किया जाएगा। भूमिहीन कैंप वाली जगह खाली कराने के बाद, इस जगह का उपयोग दूसरे चरण में नवजीवन कैंप और जवाहर कैंप के पुनर्वास के लिए किया जाएगा।

            परियोजना का चरण-। पूरा हो चुका है और 3024 फ्लैट रहने के लिए तैयार अवस्‍था में हैं। इन फ्लैटों का निर्माण लगभग 345 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और ये समस्‍त नागरिक सुविधाओं से लैस हैं तथा इनमें विट्रिफाइड फ्लोर टाइल्स, सिरेमिक टाइल्स, रसोईघर में उदयपुर ग्रीन मार्बल काउंटर आदि से फिनिशिंग की गई है। यहां सामुदायिक पार्क, इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, दोहरी पानी पाइपलाइन, लिफ्ट, स्वच्छ जलापूर्ति आदि के लिए भूमिगत जलाशय आदि जैसी सार्वजनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। फ्लैटों का आवंटन लोगों को मालिकाना हक के साथ-साथ सुरक्षा की भावना भी प्रदान करेगा।

अमृत लाल मीणा ने कोयला मंत्रालय में सचिव का पदभार संभाला

रघुनंदन पराशर , डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 1 नवम्बर :

            कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि अमृत लाल मीणा ने आज कोयला मंत्रालय में सचिव का पदभार संभाल लिया। 1989 बिहार कैडर के आई.ए.एस.अधिकारी अमृत लाल मीणा मौजूदा पदभार ग्रहण करने से पहले वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग में विशेष सचिव (लॉजिस्टिक्‍स) पद का दायित्‍व संभाल रहे थे।

            अमृत लाल मीणा ने कल ही कोयला सचिव के रूप में सेवानिवृत्‍त हुए डॉ. अनिल कुमार जैन का स्थान लिया है।

हम दुनिया को कर रहे हैं खाद्यान्न आपूर्ति : तोमर 

  • कृषि उत्पादकों का 4 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड निर्यात : तोमर
  • कृषि उत्पादों के व्यापार का अधिकतम पैसा किसानों को मिलना चाहिए : तोमर

रघुनंदन पराशर , डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो1 नवम्बर :

            केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा है कि हमारे किसान, देश की रक्षा के लिए काम करने वाले सैनिकों की तरह वंदनीय-अभिनंदनीय है। देश का पेट भरने के लिए किसान कई तरह के त्याग करते है। रक्षा व खेती, दोनों क्षेत्रों में काम करना देश के लिए काम करना है। इन क्षेत्रों में काम करने वाले आजीविका कमाते है, साथ ही देश की आत्मा को मजबूत करते है।

            केंद्रीय मंत्री तोमर ने यह बात आज पुणे में, भारत में बागवानी मूल्य श्रृंखला का विस्तार संबंधी कार्यक्रम में कही। इसका आयोजन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने किया, जिसमें किसान, एफपीओ, स्‍टार्टअप्‍स, बैंकर्स सहित बागवानी से जुड़े लोग उपस्थित थे। मुख्य अतिथि तोमर ने कहा कि गांव, देश की आत्मा हैं। गांव समृद्ध व आत्मनिर्भर होंगे तो देश अपने-आप समृद्ध व आत्मनिर्भर होगा। कृषि हमारी प्रधानता है, अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। खेती के क्षेत्र को अग्रणी बनाने की आवश्यकता है क्योंकि खेती व गांवों की पारंपरिक अर्थव्यवस्था देश की सबसे बड़ी ताकत है। कितनी भी प्रतिकूल परिस्थिति आ जाएं, ये अर्थव्यवस्था को खड़ा रखने में मददगार साबित होंगे, कोविड कालखंड में भी यह सबने देखा है। उन्होंने कहा कि हमें किसानों की आमदनी की चिंता करने की जरूरत है।

            व्यापारी-उद्यमी को ध्यान रखना चाहिए कि कृषि उत्पादों के व्यापार का अधिकतम पैसा किसान को मिलना चाहिए। इससे हमारे किसान समृद्ध होंगे और अगली पीढ़ी भी खेती करने के लिए प्रेरित होगी और कृषि में तकनीक का उपयोग बढ़ाकर रोजगार के अवसर गांवों में ही बढ़ाए जा सकेंगे। भौतिकता के इस युग के साथ हमें खुद में परिवर्तन के साथ ही कृषि को बदलने व नए आयाम जोडऩे की जरूरत है, इस बात को सरकार भली-भांति जानती है।श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गत 8 वर्षों से देशज पद्धतियों पर जोर दे रहे हैं। खेती की देशी विधाओं का आधुनिक युग के अनुरूप किस तरह परिवर्तन हो, यह दुनिया की प्रतिस्पर्धा में कैसे टिक सके, इस दिशा में मोदीजी लगातार आग्रह करते हैं। उन्होंने किसानों की आमदनी बढ़ाने की सिर्फ बात ही नहीं की, बल्कि राज्य सरकारों व किसानों को जोड़ते हुए अनेक उपाय किए है। एग्री स्टार्टअप को प्रोत्साहित किया, किसानों को फसल बीमा का सुरक्षा कवच दिया।

            खेती के समक्ष चुनौतियों के शीघ्र  समाधान की कोशिशें की, गांवों में ही पढ़े-लिखे युवाओं के लिए खेती से जुड़े रोजगार की उपलब्धता के साथ गांवों से पलायन रोकने के लिए भी प्रयत्न किए गए हैं, जिनके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। आज युवा, सेवानिवृत्त कमर्चारी, कार्पोरेट क्षेत्र से जुड़े लोग भी खेती के लिए आगे आ रहे हैं। जैविक एवं प्राकृतिक खेती के प्रति भी लोगों की रूचि बढ़ रही है। कृषि उत्पादों का 4 लाख करोड़ रुपए का रिकार्ड निर्यात हुआ है।खेती-किसानी को बढ़ावा देने, किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए एक के बाद एक योजनाएं लागू की गई, जिनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान), एक लाख करोड़ रु. का कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन, ड्रोन टेक्नालाजी, ई-नाम, पीएम सिंचाई जैसी अनेक अहम योजनाएं है।

            तोमर ने कहा कि आज खाद्यान्न के मामले में भारत आत्मनिर्भर है, वहीं हम दुनिया को आपूर्ति कर रहे हैं। अधिकांश कृषि उत्पादों में भारत दुनिया में पहले या दूसरे नंबर पर हैं। हमारी कोशिश सभी उत्पादों में पहले क्रम पर खड़े होने की है, इस दिशा में भारत सरकार तेजी से काम कर रही है। खाद्यान्न फसलों के साथ ही बागवानी की खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। छोटे किसानों के लिए केंद्र सरकार ने बागवानी मिशन प्रारंभ किया, वहीं क्लस्टर कार्यक्रम संचालित किया व एफपीओ की स्कीम प्रारंभ की। कोशिश है कि छोटे-छोटे किसान मिलकर खेती करें, जिससे उन्हें अधिकाधिक लाभ मिलें।

            एफ.पी.ओ. व क्लस्टर सिस्टम में एकजुट होने पर किसानों को व्यापारियों के पास नहीं जाना होगा, बल्कि व्यापारी उनके पास उपज खरीदी के लिए आने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न उत्पादन के साथ-साथ बागवानी क्षेत्र, विशेषकर सब्जियों व फूलों की खेती किसानों की आय बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है। श्री तोमर ने कहा कि फल-सब्जियों व मिलेट की खेती पर ध्यान देना जरूरी है क्योंकि पोषक तत्वों के लिए सिर्फ खाद्यान्न से काम नहीं चलेगा।

            उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्ताव पर भारत की अगुवाई में 2023 को अंतरराष्ट्रीय पोषक-अनाज वर्ष के रूप में मनाया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां की गई है।कार्यक्रम में महाराष्ट्र के कृषि मंत्री  अब्दुल सत्तार व फल उत्पादन (वानिकी) मंत्री संदीपनि राव, केंद्रीय कृषि सचिव  मनोज अहूजा, अपर सचिव अभिलक्ष लिखी, संयुक्त सचिव प्रिय रंजन, बागवानी आयुक्त  प्रभात कुमार, महाराष्ट्र के कृषि सचिव  एकनाथ नावले, अन्य ने संबोधित किया। इस अवसर पर तोमर ने किसानों व अन्य का सम्मान किया व बागवानी प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया।

पत्रकारों को एकजुट कर सरकार से मांगें कराएंगे पूरी : प्रधान लक्की 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 01 नवंबर

            यमुनानगर प्रेस क्लब की मीडिया सेंटर में मीटिंग हुई । इसकी अध्यक्षता प्रधान प्रभजीत सिंह लक्की ने की और मंच संचालन महासचिव हरीश कोहली ने किया । प्रधान लक्की ने कहा कि हमारा उद्देश्य सभी पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ना है । उन्हें मान सम्मान दिलाना है।

            सभी को एकजुट करना है। मीटिंग के दौरान पत्रकारों ने अपने सुझाव दिया। इसमें सबसे ज्यादा सुझाव आए कि सभी मिलकर एक रहें । अगर कोई गलत करता है तो उसे समझाया जाएगा । एकता बनाकर रखेंगे । लक्की ने कहा कि जल्द ही शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मिलकर अपनी मांगें रखी जाएंगी। एक कार्यक्रम भी किया जाएगा, जिसमें सरकार की तरफ से कोई न कोई मुख्यतिथि होगा।

            पत्रकारों को मेडिकल सुविधा दिलाना हो या फिर उन्हें मकान के लिए प्लाट दिलाना हो, इन मांगों को लेकर सरकार से बात की जाएगी । मौके पर सर्वजीत बाबा, राकेश भारतीय, राजीव जोली, लोकेश अरोड़ा, डॉक्टर गुलाब, प्रदीप शर्मा, अवनीश कुमार, राजेश कुमार, सतीश धीमान, राकेश जोली, संदीप शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

विहिप, चण्डीगढ़ 6 नवम्बर से शुरू करेगा हित चिंतक अभियान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 01 नवंबर

            विश्व हिंदू परिषद, चण्डीगढ़ 6 नवम्बर से हित चिंतक अभियान शुरू करेगा जो 20 नवम्बर तक  चलेगा। विहिप, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान से 25 हज़ार परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य है।

            उन्होंने बताया कि विहिप का मुख्य उद्देश्य हिन्दू समाज को संगठित कर उसे सामर्थ्य सम्पन्न बनाना, आधुनिक युग में नैतिक एवं आध्यात्मिक हिन्दू जीवन का प्रसार करना और विदेश में रहने वाले हिन्दुओं से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें सुदृढ़ बनाते हुए हिन्दुत्व की रक्षार्थ सहायता करना है।